Aditya birla insurance in Hindi? 2023 में पूरी जानकारी।

Insurance शब्द से आप भली-भांति परिचित होंगे क्योंकि अक्सर हम सभी के घर में 1-2 परिवार के सदस्य तो अपना जीवन बीमा अवश्य करवाता ही है, जिनके घरों में वाहन है वह लोग अपने वाहनों का भी बीमा करवाते हैं। ताकि आकस्मिक रूप से हुए हादसे के समय आर्थिक स्थिति से निपटा जा सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंश्योरेंस करवाने के बाद व्यक्ति और वाहन को हुए दुर्घटना में हादसे की भरपाई के लिए क्लेम दिया जाता है तथा अस्पताल और वाहन को ठीक कराने का पूरा खर्चा कंपनी द्वारा उठाया जाता है। यही वजह है कि आज के समय में बड़े पैमाने पर लोग इंश्योरेंस करवाते हैं। Insurance को हिंदी में बीमा कहते हैं।

इंश्योरेंस विभिन्न प्रकार के होते हैं लोगों के लिए जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, अग्नि बीमा, समुद्री बीमा, Accidetal बीमा इत्यादि विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस होते हैं। इसके अलावा वाहनों के लिए भी बीमा करवाया जाता है, जिनमें मुख्य रुप से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस शामिल है भारत में इंश्योरेंस की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विभिन्न कंपनियों ने जन्म लिया है। इसीलिए आज के समय में भारत में बीमा उद्योग बहुत बड़ा हो चुका है। इसे रेगुलेट करने के लिए भारत सरकार द्वारा एक संस्था का निर्माण किया गया है जिसे भारतीय विनियामक एवं विकास प्राधिकरण कहते हैं। यहां संस्था संपूर्ण भारत में बीमा से संबंधित कार्य करती हैं।

विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले इंश्योरेंस को लोग उनके नाम से जानते हैं। जैसे “आदित्‍य बिरला इंश्योरेंस”। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य बिरला एक कंपनी है जो भारत में विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस उपलब्ध करा रही है। आदित्य बिरला कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए इंश्योरेंस पॉलिसी में से सबसे अधिक स्वास्थ्य इंश्योरेंस काफी ज्यादा प्रचलित है। इसके तहत बीमारी और कैंसर में तथा एक्सीडेंट के समय अस्पताल के खर्चा हेतु नकद राशि प्रदान की जाती है। बीमा क्लेम प्रदान किया जाता है पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जाता है।

Aditya Birla Insurance in Hindi 2023

आदित्य बिरला नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक बड़ी फाइनेंसियल कंपनी है, जो भारत में इंश्योरेंस बेचती है। आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भारत में विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस बेचे जाते हैं जिनमें मुख्य रुप से हेल्थ इंश्योरेंस भी शामिल हैं। बड़ी मात्रा में लोग आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी के अंतर्गत बीमा करवाते हैं। कंपनी द्वारा निर्धारित समय अवधि और नियम तथा शर्तों के अनुसार समय-समय पर बीमा धारकों को मुआवजा दिया जाता है तथा आर्थिक सुविधा प्रदान की जाती है। यही वजह है कि आज के समय में अधिकांश लोग आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी से ही इंश्योरेंस करवाते हैं।

आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी ने भारत में 17 जनवरी 2001 को शुरुआत की थी। वर्तमान समय में कंपनी ने काफी ज्यादा विस्तार किया है। पूरे भारत के 500 शहरों में आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी की 560 शाखाएं हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी ने अब तक 114 बैंक, फाइनेंसियल कंपनियां, स्टार्टअप, उद्योग, बिजनेस, दलाल इत्यादि के साथ पार्टनरशिप कर चुका है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कंपनी वर्तमान समय में कितनी बड़ी है और इसका कितना प्रभाव देखने को मिल सकता है।

आदित्य बिरला इंश्योरेंस को शुरुआती दौर में आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कहा जाता था। कंपनी ने अपने विस्तार के साथ विभिन्न प्रकार के प्लान पेश किए हैं जिसके अंतर्गत तरह-तरह के इंश्योरेंस लोग करवा सकते हैं। आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए बीमा योजनाओं के नाम इस प्रकार हैं — जीवन अवधि समाधान, बच्चों का भविष्य समाधान, पेंशन समाधान योजना, संरक्षण के साथ बचत, यूलिप योजना, ग्रामीण योजना n.r.i. योजना इत्यादि आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किए गए बीमा योजनाओं के नाम है‌। इसके अंतर्गत कोई भी बीमा धारक विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं।

ABSLI (Aditiya Birla Sun Life Insurance) के प्रकार

कंपनी का मार्केट कैप और वैल्यूएशन वर्तमान समय में काफी बड़ा हो चुका है। इसलिए कंपनी विभिन्न प्रकार के हर क्षेत्र के इंश्योरेंस प्लान पेश कर चुकी है। कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी प्लान में कुछ कुछ विशेषताएं जरूर देखने को मिलते हैं। इसी के चलते लोगों को आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्लान काफी पसंद आ रहे हैं इसके अंतर्गत कौन-कौन सी विशेषताएं हैं आइए जानते हैं—

जीवन अवधि समाधान —

इस कैटेगरी के तहत कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्लान पेश किए गए हैं जिनके नाम इस प्रकार है – ABSLI प्रोटेक्टर प्लान प्लस, ABSLI फ्यूचर गार्ड प्लस, ABSLI इजी प्रोडक्ट प्लान इत्यादि विभिन्न प्रकार के अलग-अलग सुविधाओं के अनुसार निर्धारित किए गए प्लान उपलब्ध है। इन सभी प्लान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 18 से 65 वर्ष की आयु के अंतर्गत इंश्योरेंस करवा सकता है। इस प्लान के तहत कंपनी कम लागत में पूर्ण सुरक्षा की गारंटी प्रदान करती हैं।

संरक्षण के साथ बचत —

इस कैटेगरी में कंपनी ने विभिन्न प्रकार के ऐसे प्लान पेश किए गए हैं जिनसे लोगों को अपनी आर्थिक सुविधा के साथ-साथ बचत करने का अवसर मिलता है यानी कि कंपनी बीमा क्लेम के अलावा निर्धारित समय के बाद जमा की गई राशि के साथ निर्धारित किया गया लाभ भी प्रदान करती है। इस कैटेगरी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्लान आते हैं– विजन जीवन आय योजना, विजन एडवोमेंट योजना इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्लान प्रस्तुत किए गए हैं।

बच्चों का भविष्य समाधान —

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और बेहतर ढंग से जीवन यापन करने के लिए कंपनी द्वारा बच्चों को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न प्रकार के प्लान प्रस्तुत किए गए हैं। इन प्लान से आप निवेश करके बच्चों के भविष्य को आसान बना सकते हैं। इसके अंतर्गत विजन स्टार योजना चलाई जा रही है। इस प्लान को खरीदने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होना आवश्यक है।

पेंशन समाधान योजना —

पेंशन समाधान योजना को विशेष रूप से एक खास किस्म के लोगों को टारगेट करते हुए कंपनी द्वारा यह कैटेगरी प्रस्तुत की गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्लान प्रस्तुत किए गए हैं। एंपावर पेंशन प्लान, इमीडियेटएनुइटी प्लान, एंपावर्ड पेंशन, इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्लान इस पेंशन योजना के अंतर्गत शामिल है। इस पेंशन योजना को कम से कम 25 वर्ष की आयु के व्यक्ति ही खरीद सकते हैं।

यूलिप समाधान योजना —

इस कैटेगरी के तहत कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्लान पेश किए गए हैं वेल्थ सिक्योर प्लान, वेल्थ एश्योर्ड प्लान, वेल्थमेक्स प्लान, वेल्थ एंपायर प्लान तथा विभिन्न प्रकार के प्लान प्रस्तुत किए गए हैं। इन सभी प्लान में कुछ अलग अलग विशेषताओं के आधार पर नियम शर्ते दी गई है जिन्हें पढ़कर आप इस कैटेगरी से संबंधित कोई भी प्लान खरीद सकते हैं।

ग्रामीण समाधान —

ग्रामीण बाबा के लिए विशेष रूप से कंपनी ने ग्रामीण समाधान योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्लान पेश किए हैं। उन प्लान के तहत कोई भी ग्रामीण व्यक्ति अपनी सुख सुविधा के तहत इंश्योरेंस प्लान खरीद सकता है। कंपनी द्वारा ग्रामीण समाधान योजना के तहत जारी किए गए प्लान के नाम इस प्रकार है — नीमा धन संचय, बीमा सुरक्षा सुपर, बीमा कवच योजना, ग्रामीण जीवन रक्षा योजना इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्लान प्रस्तुत किए गए हैं।

एन. आर. आई. सॉल्यूशंस —

सेवानिवृत्ति होने के बाद लोगों के बेहतर जीवन यापन के लिए कंपनी द्वारा n.r.i. सॉल्यूशंस कैटेगरी के तहत विभिन्न प्रकार के प्लान प्रस्तुत किए गए हैं, जिनके तहत कोई भी व्यक्ति अपना इंश्योरेंस करवा सकता है। कंपनी ने इन सभी प्लान के तहत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की है। इस कैटेगरी के तहत आप और Vision Life Insurance Plan खरीद कर अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।

Conclusion

Aditya birla insurance कंपनी को शुरुआती समय में Birla Sun Life Insurance नाम से जाना जाता था। वर्तमान समय में कंपनी ने एक नई पहचान कायम की है। आप वर्तमान समय में आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी के तहत विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस खरीद सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता चुके हैं कि आदित्य बिरला इंश्योरेंस क्या है? और उसके प्लान कौन-कौन से हैं? हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर उपयोगी लगी होगी। आप अगर कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं? तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देंगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment