Bike Insurance Price List in India 2023 हिंदी में पूरी जानकारी।

इस आर्टिकल में हम आपको Bike Insurance Price List 2023 के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कि प्रत्येक कीमती वस्तुओं का बीमा किया जाता है जो चलती है। पहले केवल मनुष्यों का ही बीमा होता था, लेकिन अब बड़े पैमाने पर वाहनों का भी बीमा होता है और यह जरूरी हो चुका है क्योंकि लोग एक-एक पैसा इकट्ठा करके अपनी मेहनत की पूंजी से वाहन खरीदते हैं। परंतु अगर ना चाहते हुए भी उनका एक्सीडेंट हो जाए तो वह वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है। चाहे वह बाइक हो या कार इसीलिए विभिन्न कंपनियों द्वारा वाहनों का insurance उपलब्ध कराया जाता है।

बाइक इंश्योरेंस के तहत आपको किसी भी कंपनी से अपनी बाइक के अनुसार निर्धारित की गई राशि का प्रीमियम भुगतान करके Policy खरीदनी है। अपनी Bike का Insurance करवाने के बाद निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत अगर आपकी बाइक का एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसे ठीक करवाने का पूरा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उठाया जाता है। इसीलिए लोग अपने वाहनों का इंश्योरेंस करवाते हैं। प्रत्येक लोग वर्तमान समय में अपनी बाइक और अपनी Car का Insurance करवाते हैं ताकि ना चाहते हुए भी किसी समय अगर एक्सीडेंट हो जाए, तो उसके वाहन को ठीक करवाने का नहीं उठाना पड़े।

बाइक इंश्योरेंस क्या है? (Bike Insurance in Hindi)

बाइक इंश्योरेंस आपको मानसिक रूप से तथा कानूनी मुश्किलों से बचाता है क्योंकि सरकार द्वारा प्रत्येक वाहन का बीमा करवाना आवश्यक किया गया है। इसीलिए अगर आप अपनी बाइक का इंश्योरेंस कराते हैं। तो कानूनी समस्याओं से निपटारा हो जाएगा इसके अलावा सबसे बड़ी परेशानी किसी हादसे के समय आर्थिक रूप से मानसिक परेशानी होता है क्योंकि अगर आपके बाइक का कोई एक्सीडेंट हो गया है तो उसे ठीक करवाने में काफी बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। परंतु बाइक का इंश्योरेंस कराने के बाद उसे ठीक कराने का पूरा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उठाए जाता है।

ऐसी स्थिति में Insurance करवाने के बाद आप पूरी तरह से बिना तनाव वाली जिंदगी जीते हैं। इससे ना केवल आपको कानूनी मुश्किल है। बल्कि मानसिक परेशानियों का भी सामना नहीं करना होगा आज के समय में भीड़भाड़ वाले इलाकों में तथा शहरी क्षेत्रों में बाइक चलाना आम बात है। हमें हर रोज या फिर कभी कबार काम की वजह से अत्यधिक जनसंख्या वाले शहरों में जाना पड़ता है। वहां हमेशा खतरा बना रहता है लेकिन अगर आप इंश्योरेंस करवा देते हैं तो आर्थिक स्थिति से तनाव मुक्त रह पाते हैं।

Bike Insurance की अनिवार्यता –

मोटरसाइकिल का बीमा कराते समय विभिन्न तरह की पेशकश की जाती है जिनमें मुख्य रुप से (third party) थर्ड पार्टी इंश्योरेंस Plan शामिल होता है। इसके अलावा comprehensive insurance plan (कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान) निर्धारित किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक मोटरसाइकिल चालक को अपनी मोटरसाइकिल के लिए third party Insurance Plan लेना कानूनी रूप से अनिवार्य होता है। अगर आप अपनी मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर ₹2000 का जुर्माना से लेकर 3 महीने तक की जेल हो सकती है या फिर यह दोनों ही सजाएं हो सकती है।

बाइक इंश्योरेंस के फायदे (Benefits of Bike Insurance in Hindi)

इसीलिए अगर आप अपनी Bike का Insurance हैं तो इससे आपका ही फायदा है। एक तो कानूनी समस्या से बच सकते हैं तथा दूसरा भविष्य में होने वाली वाहन दुर्घटना की हानि की आपूर्ति की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके वाहन से दुर्घटना के तहत किसी व्यक्ति को चोट लगती है या मृत्यु हो जाती है अथवा उसके वाहन या संपत्ति का नुकसान होता है, तो इन सभी का खर्चा बीमा कंपनी ही उठाती है। इसीलिए सरकार ने प्रत्येक वाहन का बीमा करना अनिवार्य कर दिया है। मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन है। इसीलिए मोटरसाइकिल का बीमा कराना अत्यंत आवश्यक है।

कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस सरकार द्वारा अनिवार्य नहीं किया गया है। अगर आप इस इंश्योरेंस को अपनी मोटरसाइकिल के लिए करवाते हैं, तो यह आपके लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है क्योंकि इस Insurance के तहत आपकी वाहन से सामने वाले व्यक्ति के शरीर वाहन या संपत्ति को होने वाले नुकसान की भरपाई तो बीमा कंपनी द्वारा की जाती ही है। लेकिन इस पॉलिसी से आपके वाहन को ठीक करवाने का खर्चा भी बीमा कंपनी ही उठाती है। इसलिए ज्यादातर लोग कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस खरीदते हैं।

बाइक इन्शुरन्स प्राइस लिस्ट 2023 (Bike Insurance Price List in India)

       इंजन क्षमता (Engine Capacity)         प्रीमियम राशि (Premium Amount)
75cc से कम482 रुपए
75cc से 150cc752 रुपए
150cc से 350cc1,193 रुपए
350cc से अधिक2,323 रुपए

People Also Read:-

वाहन इंश्योरेंस के नए नियमों की जानकारी।

Bike Insurance Claim कैसे करें?

Car insurance Price List 2023 in Hindi

Accident Insurance क्या होता है पूरी जानकारी?

Bike Insurance का Premium कैसे तय होता है?

बाइक इंश्योरेंस करवाने के लिए प्रीमियम का निर्धारण कंपनियां नहीं बल्कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा किया जाता है। बता दें कि सरकारी Agency भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की ओर से वाहनों की क्षमता मॉडल और इंजन के अनुसार बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम निर्धारित किया गया है। मोटरसाइकिल अथवा दुपहिया वाहन के इंजन और उसके मॉडल की क्षमता के अनुसार बाइक इंश्योरेंस करवाने पर प्रीमियम लिया जाता है।

प्रत्येक मोटरसाइकिल के मॉडल और इंजन क्षमता के अलावा ग्राहकों द्वारा पॉलिसी परली जाने वाली अतिरिक्त सुविधाओं के अनुसार भी Primume राशि मर जाती है। आप अपने धीमे पर जितनी अधिक सुविधाएं जुड़ जाएंगे आपके पॉलिसी की राशि और आपके प्रीमियम की राशि भी उसके अनुसार बढ़ती जाएगी आप अपने अनुसार जरूरी और महत्वपूर्ण सुविधाओं को जुड़वा सकते हैं। इस प्रकार से आप अपनी मोटरसाइकिल का बीमा करवाने के लिए Bike Insurance Price List in India जान सकते हैं।

Conclusion

मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रत्येक वाहन का बीमा करवाना अनिवार्य है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता चुके हैं Bike Insurance Price List 2023. आप इस list के अनुसार चयन कर सकते हैं कि आप का वाहन कौन सा है? बता दें कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की ओर से मोटरसाइकिल के मॉडल तथा इंजन क्षमता के आधार पर बीमा राशि को निर्धारित किया गया है। आप अपने वाहन के मॉडल और इंजन क्षमता के अनुसार इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए Price List को देखकर अपने वाहन के लिए बीमा करवा सकते हैं।

अपनी मोटरसाइकिल का बीमा करवाने के बाद आपको विभिन्न प्रकार के फायदे मिलते हैं जो आर्टिकल में ऊपर आपको विस्तार से बता दिया गया है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए जरूर ही उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे सकें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment