Bima Sugam क्या है और बीमा सुगम पोर्टल के क्या फायदे हैं?

Bima Sugam Platform: आज के समय में प्रत्येक काम को आसान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के नए-नए स्टार्टअप और विभिन्न प्रकार के नए-नए प्लेटफार्म देखने को मिलते हैं। आज के समय में लगभग प्रत्येक क्षेत्र में किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए हमें विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देते हैं। अब ऐसा ही विकल्प आपको इंश्योरेंस के सेक्टर में देखने को मिल जाता है दरअसल या एक प्रकार का प्लेटफार्म है जिसे आप एक्सचेंज प्लेटफार्म कह सकते हैं। इस प्लेटफार्म की मदद से आप इंश्योरेंस सेक्टर में आसानी से अपना काम कर सकते हैं। अक्सर इंश्योरेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के मन में होते हैं और उन्हें समय-समय पर कई प्रकार की परेशानियां भी होती है।

हाल ही में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की तरफ से एक ऐसे एक्सचेंज प्लेटफार्म को मंजूरी दी गई है जो बीमा सेक्टर में क्रांतिकारी साबित होने वाला है और बीमा सेक्टर में कुछ नए आयाम हासिल करने वाला है। अगर आप अभी भी मासटर से संबंध रखते हैं या नहीं आपने अभी कोई पॉलिसी खरीदी है कोई इंश्योरेंस खरीदा है या खरीदना चाहते हैं, तो अब आप का काम काफी आसान होने वाला है यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के सवालों के उत्तर मिलेंगे और विभिन्न प्रकार के कार्य मिल जाएंगे। यहां से ही आप भी बिमा से संबंधित कठिनाइयों को हल कर पाएंगे। इस प्लेटफार्म का नाम Bima Sugam रखा गया है यह एक वन स्टॉपर प्लेटफार्म है।

बीमा सुगम पोर्टल का कहना है कि अब आपको इंश्योरेंस से जुड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल कहीं बाहर ग्राहकों को बीमा पॉलिसी से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियां होती है जैसे बीमा पॉलिसी खरीदना बीमा पॉलिसी को क्लेम करना बीमा का क्लेम सेटेलमेंट करना हर समय पर विभिन्न प्रकार के सवाल होते हैं और विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां और परेशानियां दिखाई देती है। लेकिन अब इस प्लेटफार्म की मदद से इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आपके सभी काम आसान हो जाएंगे। इसीलिए इस प्लेटफार्म को इंटरव्यूज किया गया है। इस प्लेटफार्म को IRDAI की मंजूरी भी मिल चुकी है।

Bima Sugam Kya Hai? (Bima Sugam Portal in Hindi 2023)

बीमा सुगम एक One Stop Platform है। यहां पर आपको बीमा से संबंधित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलने वाली है और आपके इंश्योरेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्या का हल होने वाला है। यह एक Exchange Platform है जो Insurance क्षेत्र से संबंध रखता है। अगर आपको अपने बीमा पॉलिसी से संबंधित कोई भी सवाल है या कोई परेशानी है तो आप इस प्लेटफार्म पर आसानी से उसे निपटा सकते हैं। इस platform पर आप किसी भी Policy या Premium का Calculation आसानी से कर सकते हैं।

इस Platform पर आप अपनी जरूरत के अनुसार Insurance Policy खरीद सकते हैं।Insurance Policy के Premium का Calculation कर सकते हैं। Insurance Claim का Settlement आसानी से कर सकते हैं। Agent Portability के साथ आप यहां पर विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान कर सकते हैं अगर आपने अभी तक कोई इंश्योरेंस खरीद लिया है या आप इंश्योरेंस खरीदने वाले हैं तो भी आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इंश्योरेंस एजेंट को भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

अगर आप अपने इंश्योरेंस का क्लेम सेटलमेंट करवाना चाहते हैं, तब भी आप इस प्लेटफार्म पर आसानी से क्लेम का सेटलमेंट करवा सकते हैं। प्लेटफार्म कंपनी ने कहा है कि यह प्लेटफार्म डीमेट फॉर्मेट में होगा यहां पर आपको डीमेट फॉर्मेट में अकाउंट देखने को मिलेगा, जिसमें E-BIMA या E-IA Account की सुविधा मिलेगी। इस Platform पर आपको किसी भी प्रकार के फिजिकल डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां पर आपके सभी डॉक्यूमेंट वर्चुअल स्टोर हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में यह प्लेटफार्म काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता दिखाई दे रहा है।

Bima Sugam के लाभ (Benefits of Bima Sugam Platform in Hindi 2023)

अब तक हमने आपको बताया है कि बीमा सुगम क्या है और बीमा सुगम की चर्चा क्यों हो रही है। लेकिन अब आप यह भी जान लेंगे कि बीमा सुगम के कौन-कौन से लाभ है तथा आप इस प्लेटफार्म से कौन-कौन से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लेटफार्म आपको कौन-कौन से लाभ उपलब्ध करा रहे हैं। कौन-कौन सी सुविधा का लाभ आप किस प्रकार से लेंगे। इस बारे में भी हम आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए शुरू करते हैं —

डीमैट फॉर्मेट (Demat Format)— इस प्लेटफार्म का सबसे बड़ा लाभ यह बताया जा रहा है कि यह प्लेटफॉर्म आपको डीमेट फॉर्मेट में अकाउंट बना कर देगा। इसमें आपको वर्चुअल रूप से डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने की सुविधा मिल जाती है यानी आपको अपने इंश्योरेंस से जुड़े डॉक्यूमेंट को फिजिकल रूप से सुरक्षित करने की जरूरत नहीं है तथा डॉक्यूमेंट को रिन्यूअल और पेपर वर्क की जरूरत भी नहीं है। इसीलिए यह प्लेटफार्म काफी बेहतरीन माना जा रहा है।

बीमा क्लेम (Insurance Claim)— आमतौर पर पॉलिसी धारकों को बीमा क्लेम के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उनके मन में कई प्रकार के प्रश्न होते हैं, जिनका जवाब उन्हें कहीं पर भी नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में उन लोगों के लिए भी यह प्लेटफार्म काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि बीमा क्लेम से जुड़ी सुविधा यहां पर उपलब्ध है और उससे जुड़े प्रश्न भी यहां पर आपको देखने के लिए मिल जाएंगे तथा इस प्लेटफार्म पर क्लेम सेटेलमेंट से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों को भी लगाम लगाने के लिए काम किया गया है।

वन स्टॉप प्लेटफार्म (One Stop Platform)— इंश्योरेंस सेक्टर के अंतर्गत आने वाला यह platform वन स्टॉप प्लेटफार्म कहलाता है क्योंकि एक प्लेटफार्म पर आपको विभिन्न प्रकार की इंश्योरेंस कंपनियों के विभिन्न प्रकार के श्रेणी अनुसार और प्लान के अनुसार इंश्योरेंस बीमा देखने के लिए मिल जाएंगे। आप इस प्लेटफार्म से Health Insurance , मोटर इंश्योरेंस (Vehicle insurance), कार इंश्योरेंस और विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस यहीं से ही अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं।

संस्था के साथ Link— इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध ग्राहकों का डाटा यह प्लेटफार्म UIDAI, NSDL, CDSL इन संस्थाओं के साथ एक्सचेंज करके लिंक करेगा, जिससे पॉलिसी धारकों के लिए काफी आसानी हो जाएगी। उन्हें फिजिकल रूप से कोई भी डॉक्यूमेंट को लिंक कराने की आवश्यकता नहीं है। उनकी डिटेल के आधार पर संबंधित संस्था से उनकी जानकारी को वर्चुअल ही लिंक कर दिया जाएगा और उनकी जानकारी को सुरक्षित भी रखा जाएगा क्योंकि यह प्लेटफार्म IRDAI की निगरानी में आता है।

Conclusion

Bima Sugam One Stop Platform इन सभी लोगों के लिए है जो direct और indirect रूप से Insurance Sector से जुड़े हुए हैं या फिर वह किसी भी प्रकार के Insurance धारक है तो भी यह Platform आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि यहां पर आपको insurance खरीदने से लेकर उसे Claim करने तक के बीच और उसके बाद तक की सभी सुविधाएं और विभिन्न प्रकार के समस्याओं का समाधान यहां पर मिल जाता है।

इसीलिए यह Platform कारगर साबित होता दिखाई दे रहा है। आप भी इस platform का इस्तेमाल करके बीमा से जुड़ी समस्या का समाधान पा सकते हैं और बीमा से जुड़ी सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता चुके हैं कि Bima Sugam क्या है? Bima Sugam के कौन-कौन से फायदे हैं? तो हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस लेख को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करिएगा, धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment