Car insurance इसीलिए करवाते हैं कि अगर कभी दुर्घटना हो जाए तो, ऐसी स्थिति में बीमा कंपनी से मुआवजा ले सकें। लेकिन क्या आपको पता है कि Car insurance के तहत मुआवजा यानी Claim कैसे लेते हैं? अगर आपको इस विषय में नहीं पता तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बताएंगे कि Car insurance Claim Process क्या है और किस तरह से आपको car का claim मिलेगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी बताएंगे, जिसके बाद आप समय आने पर अपनी car claim कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी द्वारा नियम और शर्तों के अनुसार claim पास कर दिया जाएगा।
भारत में हर दिन बढ़ती जनसंख्या के कारण वाहनों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है जिसकी वजह से भारत के बड़े-बड़े शहरों में हर रोज सैकड़ों की संख्या में सड़क हादसे होते हैं। आज के समय में भारत में लोगों का परिवहन करना एक सामान्य बात है और हर रोज करोड़ों लोग ट्रैवल करते हैं। जिसकी वजह से अनेक सारे सड़क हादसे होने की खबरें आती है ऐसी स्थिति में अगर आप अपने वाहन अथवा अपने Car का insurance करवा कर रखा है तो आप सड़क हादसों का शिकार होने पर नियम और शर्तों के तहत अपनी car का claim कर सकते हैं जिससे कंपनी आपको निर्धारित मुआवजा देगी उस मुआवजे वजह से आप अपने कार को ठीक करवा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारतीय Moter Vehicle Act के तहत प्रत्येक वाहन जो सड़क पर चलता है, उसका insurance होना आवश्यक है। इसीलिए सभी वाहनों के Third Party Insurance तो होते ही हैं इसके अलावा वाहनों के मालिक अपने नुकसान की भरपाई के लिए भी अतिरिक्त वाहन इंश्योरेंस करवाते हैं क्योंकि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल सामने वाली पार्टी के नुकसान की भरपाई करता है, जबकि अगर किसी हादसे में आपके कार को या आपको नुकसान हुआ है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने वाहन के लिए करवाया गया insurance काम आएगा। आप उस इंश्योरेंस के तहत कंपनी को क्लेम कर सकते हैं और कंपनी नियम और शर्तों के साथ निर्धारित राशि मुआवजा के रुप में आपको प्रदान करेगी।
कार इंश्योरेंस क्लेम क्या है? (Car insurance claim in Hindi)
Car insurance claim क्या है इस विषय में हम आपको अगर आसान भाषा में बताएं, तो इसका मतलब यह होता है कि यदि आप एक कार के मालिक हैं और आपकी कार ना चाहते हुए भी कभी एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है। तो ऐसी स्थिति में आपके द्वारा अपने कार्य के अंतर्गत करवाए गए insurance के जरिए insurance कंपनी को मुआवजा देने के लिए एक तरह की सूचना प्रदान करते हैं, जिसके बाद कंपनी जांच करने के बाद निर्धारित राशि को निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार आपको अपनी कार को ठीक करवाने के लिए देती है उसे Car insurance claim कहते हैं।
insurance कंपनी द्वारा कार के मरम्मत के लिए जो राशि स्वीकृत की जाती है उसे claim राशि कहते हैं। आप उस राशि के लिए आवेदन करेंगे उसे claim करना कहते हैं। जब आप अपनी कार के तहत किसी सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। तो आपको उस हादसे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेजों के साथ कंपनी को क्लेम करने के लिए सूचना देनी होती है, जिसके बाद कंपनी सभी दस्तावेजों की जांच करके आपके insurance की पॉलिसी के तहत निर्धारित की गई नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई रकम को claim के रूप में पास करती है। जिससे आप आसानी से अपने कार्य की मदद करवा सकते हैं।
कार बीमा क्लेम के प्रकार — (Types of Car Insurance Claim in Hindi)
अगर आपकी कार किसी हादसे का शिकार हो गई है तो आप दो प्रकार से कंपनी को claim कर सकते हैं। पहला तरीका है Cashless Claim तथा दूसरा तरीका है प्रतिपूर्ति क्लेम। दरअसल कैशलेस क्लेम के तहत आपको अपने वाहन की मरम्मत के अंतर्गत खर्च की हुई राशि का पक्का बिल और संबंधित जरूरी दस्तावेज कंपनी को भेजने होते हैं जिसके बाद कंपनी कुछ आसान चरणों के तहत आपके नुकसान की भरपाई कर देती है। जबकि दूसरे चरण प्रतिपूर्ति क्लेम के तहत आपको पहले पूरी राशि का भुगतान करना होता है। उसके बाद ही कंपनी द्वारा बीमा धारक को संबंधित जरूरी दस्तावेजों को देखने के बाद मुआवजा दिया जाता है।
कार इंश्योरेंस क्लेम करने के आवश्यक दस्तावेज (Car Insurance Claim Documents)
Car insurance claim करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जिसके आधार पर आप claim कर सकते हैं अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं है तो आप अपनी कार के हादसे का शिकार हो जाने के बाद कंपनी को क्लेम के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है तो किन दस्तावेजों के आधार पर आप Car insurance Claim करेंगे, इन दस्तावेजों के नाम इस प्रकार है।
- कार चालक का लाइसेंस
- कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- बीमा पॉलिसी की प्रति
- एक्सीडेंट की f.i.r. कॉपी
- कार मरम्मत की राशि
- मेडिकल रिपोर्ट
- अन्य खर्चों की जानकारी
इस तरह के कुछ आवश्यक और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आपको जरूरी जानकारी और विवरण के साथ क्लेम करने के लिए कंपनी को सौंपनी होती है। इन सभी दस्तावेजों के आधार पर ही कंपनी द्वारा क्लेम पास किया जाता है।
कार इंश्योरेंस कैसे क्लेम करें? (Car Insurance Claim Process in Hindi 2023)
अगर कभी आपकी कार किसी हादसे का शिकार हो जाती है आपकी Car का Accident हो जाता है तो सबसे पहले आपको पुलिस थाने में एफ आई आर (F.I.R) दर्ज करानी होगी क्योंकि क्लेम करने के लिए सबसे पहले एफ आई आर की कॉपी आवश्यक होती है। F.I.R की Copy के अलावा हादसे के समय की कुछ तस्वीरें भी जरूरी है। इसके अलावा आपके वाहन का निरीक्षण भी किया जाएगा उसके बाद ही आपको claim की राशि दी जाएगी। इससे पहले वाहन के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट, वाहन चलाने वाले ड्राइवर के लाइसेंस की फोटो कॉपी, पहचान पत्र इत्यादि कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
बीमा कंपनी को सूचित करें? —
हमारे द्वारा बताए हुए जरूरी दस्तावेजों के साथ आपको कंपनी को हादसे के बारे में सूचित करना होता है जिससे कंपनी निरीक्षण करके आपको क्लेम पास करती है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि कार का एक्सीडेंट होने के 7 दिनों के भीतर ही आपको कंपनी को सूचित करना होता है। इस दौरान आपको संबंधित सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करके संपूर्ण जानकारी विस्तृत लिखकर कंपनी को क्लेम के लिए सूचित करना होता है। कंपनी द्वारा निरीक्षण करके आपकी पॉलिसी के तहत निर्धारित राशि को नियम और शर्तों के तहत claim के रूप में आपको दी जाती है।
People Also Read:-
Insurance Claim कैसे लेते हैं जानिए संपूर्ण जानकारी।
मोटर इंश्योरेंस के नए नियमों की पूरी जानकारी।
Conclusion
Car insurance इसीलिए करवाया जाता है कि जब कभी कार का एक्सीडेंट हो जाए तो उसे समय कार की मरम्मत के लिए इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा ले सकें और अपने नुकसान की भरपाई कर सकें। तो किस तरह से कार एक्सीडेंट होने के बाद आपको मुआवजा लेने के लिए insurance कंपनी को claim करना है और किस तरह से आपको क्लेम की राशि मिलेगी इस विषय में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता चुके हैं। इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें आपको पता चल जाएगा कि Car insurance Claim Process क्या है? तो हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर समय पर देने की पूरी कोशिश करेंगे।