Car Insurance क्या होता है? 2023 में कार बीमा की पूरी जानकारी

जब आप अपनी नई Car खरीदते हैं। तब कंपनी के द्वारा आप को Car खरीदते समय Insurance के अलग-अलग ऑफर प्रदान कराए जाते हैं और Insurance खरीदने बिना आप कार नहीं खरीद सकते हैं। यह भी प्रावधान निश्चित है। जब आप Car Insurance खरीदते हैं, तो आपको कार के आधार पर अलग-अलग प्रकार के कई plan उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिसमें आप Third Party Insurance या Full Insurance खरीद सकते हैं।

Car Insurance जो कार को दुर्घटना से होने वाली क्षति से बचाता है। कार इंश्योरेंस में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होती है। जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी प्रदान करवाएंगे। आज के इस आर्टिकल में कार Insurance क्या होता है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Car Insurance क्या होता है?

कार इंश्योरेंस एक प्रकार का बीमा होता है, जो आपके कार की सुरक्षा प्रदान कराता है। साथ ही साथ यदि आप की कार चोरी हो जाती है, या कार किसी दुर्घटना का शिकार हो जाती है। जिसमें कार के कई पार्ट्स खराब हो जाते हैं या टूट जाते हैं।

इसके अलावा आपके कार से किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो इन सभी परिस्थितियों में मृत्यु होने वाले व्यक्ति को मुआवजा और कार को ठीक करने का खर्चा भी बीमा कंपनी उठाती है।

आज के समय में जो व्यक्ति कार खरीद चुका है या कार खरीद रहा है। उस व्यक्ति के पास कार इंश्योरेंस होना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य है। भारतीय कानून के तहत कार खरीदने वाले व्यक्ति के लिए बीमा करवाना मुख्य रूप से जरूरी है। कार इंश्योरेंस को मोटर इंश्योरेंस के नाम से भी पहचाना जाता है, जो कई प्रकार की आपातकालीन दुर्घटना से कार को होने वाली क्षति से बचाता है।

इतना ही नहीं आज के समय में यदि आप कार चला रहे हैं तो उस परिस्थिति में कार के इंश्योरेंस दस्तावेज भी आप को साथ रखने होंगे। क्योंकि कई बार पुलिस के द्वारा आपकी कार के दस्तावेज को चेक करते समय Car Insurance की मांग भी की जा सकती है और ऐसे में दस्तावेज नहीं होने की वजह से आपको चालान भरना पड़ सकता है।

Motor या Vehicle Insurance क्या होता है? वाहन बीमा की पूरी जानकारी।

Car Insurance क्यों जरूरी होता है?

सबसे पहली बात तो यह है कि यदि जरूरत नहीं होती। तो भारत सरकार इसे अनिवार्य नहीं करता, इस लाइन से आप समझ गए होंगे। कि देश में हर व्यक्ति जिसके पास कार है। उसको इसे विशेष रूप से करवाना जरूरी है। मोटर वाहन कानून 981 के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति की कार सड़क पर चल रही है, तो उस व्यक्ति की कार का मोटर वाहन इंश्योरेंस होना जरूरी है। इसके अलावा कई प्रकार की दुर्घटना में होने वाली आर्थिक क्षति की स्थिति में मुआवजा बीमा कंपनी के द्वारा प्रदान करवाया जाता है।

कार बीमा के प्रकार (Types of Car Insurance in Hindi)

यदि हम कार इंश्योरेंस के प्रकार की बात करें तो कार इंश्योरेंस मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार से प्रदान करवा रहे हैंः

1. Third Party Insurance

कार इंश्योरेंस की यह सबसे लोकप्रिय और मुख्य बीमा पॉलिसी मानी जाती है। कार इंश्योरेंस के लिए कानूनी रूप से भी इस बीमा को जरूरी माना गया है। यह इंश्योरेंस वाहन के मालिक के लिए करवाना जरूरी है। यदि आपके कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस नहीं है, तो ऐसे में पुलिस आपके कार पर जुर्माना लगा सकती है या चालान काट सकती है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का मुख्य मतलब दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति का वाहन या उस व्यक्ति को आपकी कार से चोट आती है या व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। तो ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी उसको मुआवजा देती है। कार इंश्योरेंस के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम बहुत कम होता है। इस इंश्योरेंस में कई प्रकार की लिमिटेड सुविधा ही मिलती है। इस इंश्योरेंस में यदि आपकी गाड़ी को नुकसान होता है या आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो इस स्थिति में कोई भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाता।

2. Full Insurance

कार इंश्योरेंस का यह दूसरा प्लान जिसमें बहुत सारी सुविधाएं कार के मालिक को मिलती है। इस प्लान को खरीदने के पश्चात यदि किसी दुर्घटना में आपकी कार टूट जाती है या आपकी कार कहीं पर चोरी हो जाती है तो स्थिति में बीमा कंपनी के द्वारा आपकी कार को ठीक कराने के लिए संपूर्ण मुआवजा प्रदान करवाया जाता है। इसके अलावा इस इंश्योरेंस को खरीदने के पश्चात थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के तहत मिलने वाले संपूर्ण फायदे भी मिलते हैं।

Car Insurance का Claim कैसे लें?

किसी भी दुर्घटना वाली स्थिति में आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है या आपकी कार की चपेट में कोई व्यक्ति चोटिल हो जाता है, तो उसी स्थिति में क्लेम कैसे रहे इसके बारे में जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैंः

जब आपकी कहां से कोई अन्य व्यक्ति चोटिल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के द्वारा पुलिस कंप्लेंट की जाती है और पुलिस कंप्लेंट के अनुसार ही बीमा कंपनी अगले वाले चोटिल व्यक्ति को मुआवजा प्रदान करते हैं।

लेकिन यदि आपने फुल इंश्योरेंस खरीद रखा है और दुर्घटना में आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है तो ऐसे में आपको ऑनलाइन क्लेम के लिए आवेदन करना होगा। जैसे ही आप क्लेम के लिए आवेदन करते हैं। तब बीमा कंपनी के अधिकारी द्वारा सत्यापन के लिए आपकी कार को चेक किया जाएगा। उसके बाद आप गैरेज में ले जाकर अपने कार्य को ठीक करवा सकते हैं और ठीक कराने में कितना खर्चा आता है। वह सारा खर्चा बीमा कंपनी के द्वारा गैरेज के मालिक को ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कार इंश्योरेंस के फायदे (Benefits of Car Insurance in  Hindi)

कार इंश्योरेंस खरीदने के बहुत सारे फायदे हैं। सड़क दुर्घटना में यदि आपके कार की चपेट में कोई व्यक्ति आता है। उसे चोटिल हो जाने की स्थिति में या उसकी मृत्यु हो जाने की स्थिति में उस व्यक्ति को या उसके परिवार वालों को बीमा कंपनी के द्वारा मुआवजा दिया जाता है।
फुल इंश्योरेंस खरीदने के पश्चात कार चलाने वाले ड्राइवर या कार के मालिक को बॉडी में चोट आती है, तो इस स्थिति में भी कार इंश्योरेंस के द्वारा क्लेम मिलता है और ड्राइवर को स्थाई विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में वित्तीय लाभ प्रदान करवाया जाता है। कार इंश्योरेंस करवाना पूरी तरह से अपने और कार की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

Long Time और Short Time बीमा में क्या अंतर होता है?

निष्कर्ष

कार इंश्योरेंस खरीदना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कानूनी रूप से भी आपको कार इंश्योरेंस लेना चाहिए इसके अलावा कार इंश्योरेंस आपको और आपके को Insurance सुरक्षाप्रदान करवाता हैं। आज के आर्टिकल मे हमने आपको Car Insurance kya hota hai? इसकी जानकारी दी हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दि गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साँझा जरूर करें, अपना कीमती समय देने के लिए धन्यबाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment