Commercial Vehicle Insurance क्या होता है? 2023 में पूरी जानकारी

Commercial Vehicle Insurance एक प्रकार का ऐसा insurance है, जिसकी श्रेणी में ऐसे वाहन आते हैं, जिन वाहनों का उपयोग Commercial अथवा हिंदी में कहें तो व्यवसायिक गतिविधियों में काम आने वाले वाहनों को गिना जाता है।

व्यवसायिक गतिविधियों में कई प्रकार के वाहन शामिल है जो छोटे से बड़े तक ऑटो रिक्शा से लेकर समुद्री जहाजों तक को शामिल किया जा सकता है। इन सभी वाहनों का इंश्योरेंस तो होता ही है, साथ ही इन वाहन मालिकों द्वारा विशेष प्रकार का इंश्योरेंस भी करवाया जाता है।

जिसके अंतर्गत कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस करवाए गए वाहन की दुर्घटना हो जाने पर उस दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ-साथ उस वाहन में मौजूद सवारियों अथवा सामान के भी क्षतिग्रस्त होने पर कंपनी द्वारा उस नुकसान की भरपाई की जाती है। कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस सामान्य इंश्योरेंस से थोड़ा भिन्न होता है। आज के आर्टिकल में हम आपको Commercial Vehicle Insurance kya hota hai? इसके बारे में जानकारी देंगे।

Commercial Vehicle Insurance क्या होता है? (What is Commercial Vehicle Insurance in Hindi)

इस पॉलिसी के अंतर्गत वाहन की दुर्घटना चाहे किसी भी प्रकार से हो जाए लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार पीड़ित व्यक्ति चोटिल होता है अथवा उसकी मृत्यु हो जाती है तो इस परिस्थिति में बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा मुहैया करवाया जाता है। यह मुआवजा उस व्यक्ति को जाएगा जिस व्यक्ति के नाम यह बीमा पॉलिसी है अथवा वह चोटिल है अगर अधिक दुर्घटना हो जाने पर या फिर दुर्घटना के बाद व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उस व्यक्ति के नॉमिनी को यह मुआवजा दिया जाता है।

यह भी देखें: Car Insurance क्या होता है और कैसे करें? पूरी जानकारी।

हमें किसी भी प्रकार का बीमा करवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए बीमा कंपनी हमें किस प्रकार की सुविधाएं इंश्योरेंस के अंतर्गत दे रही है अथवा हम किस नियम और शर्तों पर आधारित होकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हैं।

सामान्य इंश्योरेंस (General Insurance) पॉलिसी की तरह ही इसमें भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्लान दिया गया है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत उस व्यवसायिक वाहन के साथ-साथ अन्य वाहन जो दुर्घटना में शामिल है, उस वाहन अथवा वाहन चालक के लिए भी मानदेय का प्रावधान होता है।

कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस करवाने से पहले हमें सभी प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए तथा हमारे जरूरत के अनुसार ही सोच समझकर हमें हमारा इंश्योरेंस प्लान तय करना चाहिए।
जरूरत के हिसाब से तय किए गए सही बीमा पॉलिसी द्वारा हम हमारे दुर्घटना ग्रस्त हुए नुकसान की भरपाई बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं और हमारे नुकसान के आसार बहुत ही कम हो जाते हैं।

Commercial Vehicle Insurance के नियम व शर्तें

कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस की नवीनतम नियम और शर्तों के आधार पर बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। जैसा कि अभी आप को ऊपर के आर्टिकल में बताया कि कमर्शियल इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत वाहन तथा वाहन में मौजूद यात्री अथवा सामान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनकी भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाती है तथा थर्ड पार्टी पॉलिसी में क्षतिग्रस्त वाहन के सामने वाले क्षतिग्रस्त वाहन की भरपाई करवाई जाती है। वह भी आपके द्वारा तय की गई है बीमा पॉलिसी द्वारा।

परंतु आपको एक मुख्य बात बता दें कि थर्ड पार्टी कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस के अंतर्गत अगर आपका वाहन और वाहन के अंदर मौजूद यात्री अथवा सामान की क्षति प्राकृतिक गतिविधियों द्वारा होती है, जैसे बाढ़ आना, जंगल में आग होना, तूफान, आसमानी बिजली गिरना जैसे प्राकृतिक आपदाओं द्वारा हुए नुकसान की भरपाई कंपनी बिल्कुल भी निर्वहन नहीं करेगी।

अवश्य पढ़ें: Bike Insurance क्या होता है और कैसे लें? सम्पूर्ण जानकारी।

इसके लिए आपके लिए बेहतर रहेगा कि इन सब नुकसान से बचने के लिए आप अपने जरूरत के हिसाब से अच्छे से अच्छा इंश्योरेंस प्लान चूज़ करके रखें। इसके अनुसार अगर आप का वाहन सामान सहित चोरी हो जाए तब भी बीमा कंपनी आपको उस वाहन तथा वाहन में मौजूद सामान की बाजारी भाव के आधार पर आपको क्लेम करवाएगी।
बाजार में अनेकों बीमा कंपनियां मौजूद है तथा सभी बीमा कंपनियों की अलग-अलग नियम और शर्तों के बावजूद बहुत सारी चीजें समान देखी गई है, हो सकता है कंपनियों के पॉलिसी पैकेज कुछ अलग हो सकते हैं, जो Long Term और Short Term Policy हो सकती है।

कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस के फायदे (Benefits of Commercial Vehicle Insurance in Hindi)

  • इस प्रकार के कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा ऑनलाइन पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिसका भुगतान आपको ऑनलाइन ही करना होता है। इसलिए बेहतर रहेगा कि आप कंप्र्हेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी को ही अपनाएं।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत Third Party वाहन के नुकसान का निर्वहन किया जाता है।
  • खुद के वाहन का हुआ नुकसान तथा वाहन में मौजूद सामान और यात्रियों की हिफाजत के लिए बीमा कंपनी निर्वहन करती है।
  • आपका वाहन चोरी हो जाने पर कंपनी इसके लिए जिम्मेदार होती है।
  • आग के कारण हुए किसी भी वाहन अथवा सामान के नुकसान के लिए बीमा कंपनी निर्वहन करती है।

FAQs.

1.) कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस क्या है?

Ans. यह एक विशेष प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी होती है जिसके अंतर्गत व्यवसायिक वाहनों का बीमा किया जाता है।

2.) थर्ड पार्टी कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस क्या है?

Ans. थर्ड पार्टी कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस दुर्घटनाग्रस्त वाहन के विपक्षी वाह के नुकसान का निर्वहन करता है।

3.) कमर्शियल व्हीकल मैं कौन से यातायात साधन आते हैं?

Ans. व्यवसायिक गतिविधियों में काम आने वाले वाहन कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में आते हैं, जो दुपहिया वाहन से लेकर बस ट्रक टेंपो टैक्सी रेल हवाई जहाज से लेकर समुद्री जहाजों तक श्रेणी में शामिल किया गया है।

4.) व्यवसायिक वाहन का कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस होना क्यों जरूरी है?

Ans. व्यवसायिक वाहनों का कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस होने पर उस वाहन के साथ-साथ वाहन में मौजूद सामान अथवा व्यक्ति विशेष का बीमा भी सम्मिलित होता है जिनके नुकसान होने पर बीमा कंपनियां उन्हें क्लेम करती है।

Life Insurance और General Insurance क्या होता है? पूरी जानकारी।

निष्कर्ष

इस प्रकार से हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Commercial Vehicle Insurance के दोनों पक्षों को जान लिया है। आपको एक बार फिर सलाह दी जाती है कि हमें हमारे जरूरत के अनुसार ही इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन करना चाहिए।

अगर आपके पास कोई कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस से संबंधित और अधिक जानकारी हो तो हमारे साथ कमेंट सेक्शन में लिखकर साझा कर सकते हैं, अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की गलती हो, तब भी हमारे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमारे साथ शिकायत कर सकते हैं। आशा करते हैं कि हमारा यह लेख आपके निजी जीवन में कहीं ना कहीं जरूर उपयोगी साबित हो, इस तरह की और information के लिए HomePage में विजिट करें। अगर जानकारी पसंद आयी है तो हमें सपोर्ट करने के लिए इस लेख को सोशल मीडिया पैर साँझा जरूर करें, धन्यबाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment