Insurance हर तरीके से प्रदान करवाया जाता है। Insurance का मकसद किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने वाले नुकसान की भरपाई करना यानी कि भविष्य में जो भी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने की गुंजाइश है। उनकी सुरक्षा पहले से ही Insurance के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है।
Home Insurance का नाम तो आपने सुना ही होगा। Home Insurance के माध्यम से आप अपने घर को इंश्योरेंस के जरिए सुरक्षित कर सकते हैं। ताकि आने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा में यदि आपके घर को नुकसान होता है। तो ऐसे में बीमा कंपनी के द्वारा उस नुकसान की भरपाई की जाती है। आज के आर्टिकल में हम आपको Home Insurance kya hota hai? इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगें।
Home Insurance kya hota hai?
Home Insurance किसी भी घर के लिए प्रदान कराए जाने वाला protection plan जिसके माध्यम से यदि व्यक्ति को कोई आपातकालीन परिस्थितियों में सामना करना पड़ता है और ऐसे में घर में रहने वाले लोगों को या व्यक्ति के घर को कोई भी प्रकार का नुकसान होता है। तो उस नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी के द्वारा की जाती है।
वर्तमान समय में Home Insurance का प्रचलन भी काफी बढ़ता जा रहा है। क्योंकि लोग आने वाले कल में होने वाले नुकसान की सुरक्षा पहले से ही कवर रखना चाहते हैं। ताकि कोई भी प्रकार की समस्या बाद में सामने आकर खड़ी ना हो सके।
अवश्य पढ़ें:-
Home Loan क्या होता है कैसे ले पूरी जानकारी.
Home Insurance लेने के लिए जरूरी Documents
जब उम्मीदवार Home Insurance लेने के बारे में सोचता हैः तो उम्मीदवार के पास कुछ दस्तावेज होना अनिवार्य है। उन्हीं दस्तावेज के आधार पर उम्मीदवार को Home Insurance प्रदान करवाया जाता है। Home Insurance लेने के लिए जरूरी दस्तावेज नीचे कुछ इस प्रकार से दिए गए हैंः
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का पते का प्रमाण पत्र
- घर के दस्तावेज जैसे की जमाबंदी
- घर का पट्टा
- घर के फोटो
- आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की डायरी प्रतिलिपि
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
Home Insurance कैसे प्राप्त करें?
एक उम्मीदवार Home Insurance लेने के बारे में सोचता है तो उम्मीदवार के मन में कई प्रकार के सवाल खड़े होते हैं, कि आखिर Home Insurance कैसे प्राप्त कर सकते हैं या होम इंश्योरेंस कैसे ले सकते हैं। होम इंश्योरेंस लेने के लिए नीचे कुछ निम्नलिखित चरण मौजूद है। जिनको फॉलो करते हुए आप होम इंश्योरेंस ले सकते हैं।
- अभिकर्ता के माध्यम सेः सर्वप्रथम उम्मीदवार को होम इंश्योरेंस लेने के लिए बीमा कंपनी का चयन करके उस बीमा कंपनी के अभिकर्ता से संपर्क करना होगा। क्योंकि हर इंश्योरेंस कंपनी अपने अभिकर्ता को मार्केट में तैयार करके रखते हैं। अभिकर्ता के माध्यम से आप होम Insurance Policy खरीद सकते हैं।
- ब्रांच के माध्यम सेः होम इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करवाने वाली इंश्योरेंस कंपनी के नजदीकी किसी branch office में जाकर भी आप होम इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आवेदन लगा सकते हैं। वहां पर आप डेवलपमेंट ऑफिसर या ब्रांच मैनेजर के माध्यम से होम इंश्योरेंस पॉलिसी को समझ सकते हैं और उसे खरीद सकते हैं।
Home Insurance के फायदे (Home Insurance benefits in Hindi)
व्यक्ति Home Insurance क्यों खरीदता है और व्यक्ति को होने जा रहे खरीदने से क्या फायदे होते हैं। उसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैंः
- Home Insurance के माध्यम से व्यक्ति के द्वारा अपने घर की जो सुरक्षा ली जाती है। उस सुरक्षा के तहत यानी कि उस बीमा के तहत भविष्य में कोई भी प्रकार की आपदा से घर को नुकसान होता है, तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी के द्वारा की जाती हैं।
- घर को किसी भी आपदा से नुकसान होने पर यदि घर के सदस्यों को भी नुकसान होता है, तो उन्हें भी मुआवजा बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है।
- किसी भी प्राकृतिक आपदा यानी कि भूकंप,बाढ़, तूफान, आंधी इन सभी दे कोई भी नुकसान होता है, तो पूरी रिस्क कवर के माध्यम से बीमा कंपनी के द्वारा आप को मुआवजा दिया जाता है।
- होम इंश्योरेंस जिसने आप को कम प्रीमियम के माध्यम से अधिक रिस्क कवर प्रदान कराई जाती है।
- यहां होम इंश्योरेंस खरीदकर जो प्रेमी मारते हैं। उस प्रीमियम पर आपको धारा 80 सी के तहत टैक्स की छूट मिलती है।
- होम इंश्योरेंस के तहत मिलने वाला मुआवजा कानून की धारा 10 D के तहत इनकम टैक्स फ्री होता है।
- होम इंश्योरेंस के माध्यम से यदि आवेदक को किसी भी आपदा में घर में रहते हुए परमानेंट विकलांगता आ जाती है। तब भी इंश्योरेंस के प्रीमियम को माफ किया जाता है और मुआवजा भी दिया जाता है।
Home Insurance के महत्वपूर्ण बिंदु
होम इंश्योरेंस लेने वाले उम्मीदवार को कौन-कौन से रिस्क कवर मिलते हैं और होम इंश्योरेंस लेते समय उम्मीदवार को कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैंः
- होम इंश्योरेंस के तहत आपको चोरी से होने वाले नुकसान का कवर मिलता है।
- होम इंश्योरेंस के जरिए प्रॉपर्टी को किसी भी प्रकार का जो नुकसान होता है। उसकी भरपाई बीमा कंपनी के तहत की जाती है।
- भूकंप, तूफान, बाढ़,आग यदि प्राकृतिक आपदाओं से घर को जो भी नुकसान होता है। उनकी भरपाई बीमा कंपनी के द्वारा होम इंश्योरेंस देने के बाद की जाती है।
- होम इंश्योरेंस लेते समय आपको सबसे पहले प्रीमियम का सही कैलकुलेशन करना चाहिए, कि कितना प्रीमियम आपसे बीमा कंपनी के द्वारा लिया जा रहा है और उसके बदले में आपको कितना रिस्क कवर प्रदान करवाया जा रहा है।
- होम इंश्योरेंस खरीदते समय व्यक्ति को अवधि का आकलन मुख्य तौर पर करना चाहिए।
- हालांकि ज्यादातर सभी बीमा कंपनियां एक साल की अवधि के लिए ही होम इंश्योरेंस प्रदान करते हैं।
- होम इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय आपको कवरेज के बारे में एक बार पुनः एजेंट और ब्रांच अधिकारी के साथ बात कर लेनी चाहिए। ताकि भविष्य में आपको कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
निष्कर्ष
आज के समय में लोगों की जागरूकता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। पहले सिर्फ वाहन Insurance और जीवन बीमा मुख्य तौर पर देखा जाता था। लेकिन आज के समय में व्यक्ति हर प्रकार का इंश्योरेंस खरीद कर भविष्य में आने वाली आपदाओं से कोई भी नुकसान की गुंजाइश है। तो उसकी सुरक्षा पहले से ही कवर करना चाहता है। आज के आर्टिकल में हमने आपको Home Insurance kya hai? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी हैं। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।