कार बाइक या अन्य Vehicle बीमा कैसे चेक करें | How to check vehicle insurance 2023

आज के समय में वाहन बीमा बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत किसी भी Vehicle का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करना अनिवार्य है। अगर कोई वाहन बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बिना पकड़ा गया तो भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान निर्धारित किया गया है। ऐसी स्थिति में आज के समय में हमें भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाले सभी वाहनों का insurance देखने को मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल किसी भी हादसों में सामने वाले व्यक्ति या सामने वाली पार्टी के नुकसान की भरपाई करता है। ऐसी स्थिति में लोग अपने नुकसान की भरपाई के लिए विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस खरीदते हैं।

Vehicle Insurance ना केवल हादसों के समय आप के नुकसान की भरपाई करता है। बल्कि आपको मानसिक रूप से स्वस्थ भी रखता है क्योंकि वाहन इंश्योरेंस कराने के बाद आपको इस बात की चिंता नहीं होती है कि हादसे के बाद आपका कितना नुकसान होगा और उससे आपको कितने नुकसान की भरपाई करनी होगी या आपके ऊपर कितना बोझ आ जाएगा। क्योंकि आपको पहले से ही पता है कि आपने अपने वाहन का insurance करा कर रखा है। ऐसी स्थिति में अगर कभी कोई हादसा हुआ? तो उसके नुकसान की भरपाई आपके insurance company द्वारा की जाएगी। इसीलिए आप मानसिक रूप से भी संतुष्ट और स्वस्थ रहते हैं।

आज के समय में भारत का insurance मार्केट बहुत बड़ा हो चुका है क्योंकि आज के समय में भारत की जनसंख्या दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं। ऐसी स्थिति में लोग विभिन्न प्रकार के Insurance करवाते हैं लोगों को Insurance की अहमियत पता चल चुकी है की Insurance से किस तरह से हादसों के समय नुकसान की भरपाई की जाती है और किस तरह से अपने परिवार को फाइनेंशली मजबूत कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आपने भी अपने Vehicle का इंश्योरेंस करा कर रखा है तो आप किस तरह से Vehicle insurance Check करेंगे। इस बारे में हम आपको आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे क्योंकि अगर आपको नहीं पता कि आपके वाहन का इंश्योरेंस है या नहीं तो बिना इंसुरेंस के पकड़े जाने पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

वाहन बीमा चेक करने के तरीके | How to Check Vehicle Insurance

आज के समय में गाड़ी का बीमा चेक करने के एक से अधिक विकल्प मौजूद है जिनमें online और offline पर भी शामिल हैं। अगर आप online search कर सकते हैं तो यह सबसे बेहतरीन है क्योंकि आप घर पर ही अपने मोबाइल फोन से online अपने Vehicle का बीमा चेक कर सकते हैं। अन्यथा आप offline ऑफिस जाकर भी अपने वाहन का बीमा चेक करवा सकते हैं चेक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके वाहन पर insurance करवाया हुआ है या नहीं। अगर नहीं है तो आप को समय पर Insurance करवा लेना चाहिए तो आइए जानते हैं गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें (how to check vehicle insurance) के बारे में पूरी जानकारी:

mParivahan App (How to Check Vehicle Insurance in Parivahan) —

आप अपने घर पर ही मोबाइल फोन से अपने गाड़ी का बीमा चेक कर सकते हैं। Vehicle बीमा चेक करने का यह सबसे आसान और सरल तरीका है क्योंकि इसके अंतर्गत आपको भारतीय परिवहन विभाग का एक मोबाइल एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करना होता है डाउनलोड करने के बाद आसानी से आप अपने वाहन के नंबर से घर बैठे ही कुछ ही सेकंड में यह पता लगा सकते हैं कि आपके वाहन का insurance किया हुआ है या नहीं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर एप स्टोर से mParivahan App को डाउनलोड करके उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

mParivahan App को मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें एवं अब अपनी भाषा का चयन करें। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां पर आपको दस अलग-अलग भारतीय भाषाएं मिल जाती हैं। यहां से आप अपनी भाषा का चयन करके आगे बढ़े। जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो इस ऐप के होम पेज पर ही आपको अपने वाहन का बीमा चेक करने के लिए डैशबोर्ड पर दो विकल्प दिखाई देंगे। यहां पर आप अपने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर यानी RC तथा दूसरा विकल्प ड्राइविंग लाइसेंस से भी यहां पर साइन इन कर सकते हैं। नंबर डालने के बाद Sign in के विकल्प पर क्लिक करके साइन इन करें।

Sign in करते टाइम आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करेंगे, तो आपका अकाउंट यहां पर सफलतापूर्वक बन जाएगा अब आप अपने वाहन का नंबर या वाहन के रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी दर्ज करके अपने वाहन का बीमा चेक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद जैसे ही आप Vehicle का नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके आगे बढ़ेंगे तो आपको वाहन इंश्योरेंस से संबंधित संपूर्ण जानकारी दिखा दी जाएगी। साथ ही आपके वाहन से संबंधित जानकारी भी आपको मिल जाती हैं।‌ रजिस्ट्रेशन की तारीफ और बीमा की अवधि भी दिखाई जाती है।

Vahan Portal (How to Check Vehicle Insurance in Vahan Portal) —

परिवहन विभाग भारत सरकार के द्वारा Vehicle से संबंधित online सुविधाओं के लिए एक web portal शुरू किया गया है। इस web portal के जरिए आप घर बैठे वाहनों से संबंधित अनेक सारे काम कर सकते हैं। इस web portal पर visit करके आप बिना किसी mobile App को download किए हुए सीधा यह देख सकते हैं कि आपके वाहन का बीमा किया हुआ है या नहीं। इसके अलावा आप अपने वाहन के registration से संबंधित जानकारी भी यहां पर बिल्कुल मुफ्त में और बिना किसी App को download किए बिना कहीं पर भी जाए घर पर ही सारी जानकारी देख सकते हैं।

परिवहन विभाग के web portal से बीमा की स्थिति देखने के लिए वाहन पोर्टल https://vahan.nic.in/nrservices को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें। यहां पर हो पेज पर ही “Know your vehicle details” के tab पर click करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा 6 अंको का OTP Number दर्ज करने के बाद आप अपना Account यहां पर बनाएंगे। Account बनाने के बाद आपको यहां पर Sign In करना होता है। Sign In करने के बाद आपके सामने इस web portal का dashboard open हो जाएगा।

Registration के वक्त आपको अपने मोबाइल नंबर के अलावा E-Mail भी डालनी होती है। आप चाहे तो अपने Vehicle के Registration Number या अपने Driving Licence से भी Registration कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद Sign In करें अब आपको होम पेज पर ही वाहन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा। उस पर click करके आगे बढ़ते ही आपको अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन और भी बीमा से संबंधित जानकारी मिल जाती है जिसमें वाहन के रजिस्ट्रेशन की तिथि इत्यादि संपूर्ण जानकारी होती है। इसके अलावा वाहन बीमा की स्थिति भी आप यहां पर देख सकते हैं कि कब वाहन बीमा शुरू किया गया है और वाहन बीमा की अंतिम तिथि कब है।

IIB Portal (How to check vehicle insurance via IIB)—

घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही कुछ ही समय में बिना किसी मोबाइल ऐप को डाउनलोड किए अपने गाड़ी के बीमा की स्थिति जांच करने के लिए और एक web-portal हैं। इस वेब पोर्टल से भी आप घर बैठे अपने बीमा की स्थिति जांच कर सकते हैं कि आपका वाहन का बीमा करवाया हुआ है या नहीं। आपके अगर वाहन का बीमा करवाया हुआ है तो उसकी समाप्ति तिथि कब है। अगर आपको पता चल जाएगा कि उसकी समाप्ति तिथि बहुत जल्द आने वाली है। तो आप उसे समय पर रिन्यू करवा सकेंगे। अन्यथा अगर कभी बिना इंश्योरेंस के आपका वाहन पकड़ा गया तो आपको भारी भरकम जुर्माना और सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह एक सरकारी वेब पोर्टल है यहां पर आपका डाटा सुरक्षित है। इसीलिए आप बेझिझक इस वेब पोर्टल से अपने वाहन का insurance स्टेटस चेक कर सकते हैं। अपने वाहन का बीमा स्थिति जांच करने के लिए सबसे पहले इंश्योरेंस इन्फोर्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया (IIB) की वेबसाइट — https://iib.gov.in/ पर विजिट करें। यहां पर आपको QUICK LINKS के अंतर्गत V-Sewa का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक छोटा सा फार्म ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपना नाम अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि जानकारी दर्ज करनी है ऐसा करते ही यहां पर आपका अकाउंट बन जाएगा।

एक बार जब आप यहां पर रजिस्टर हो जाते हैं तो आपको यहां पर होम पेज पर ही ई सेवा के लिंक पर क्लिक करते ही कुछ जानकारी दर्ज करके आपको अपने बीमा का स्टेटस दिखा दिया जाता है। इसके लिए आप अपना नाम व मोबाइल नंबर ईमेल आईडी ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि डॉक्यूमेंट की जानकारी दे सकते हैं या अपने Vehicle का नंबर अथवा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके जैसे ही आगे बढ़ेंगे, तो आपको अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ अपने वाहन के insurance की स्थिति भी बता दी जाएगी। जिसमें वाहन के इंश्योरेंस की समाप्ति तारीख वाहन के इंश्योरेंस की तारीख इत्यादि शामिल है।

Customer Care (How to Check Vehicle Insurance in Customer Care) –

घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपने Vehicle का बीमा स्थिति जांच करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। कस्टमर केयर से बात करके अपने वाहन का insurance स्टेटस जानना आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आप जिस भी कंपनी के अंतर्गत अपने वाहन का इंश्योरेंस करा चुके हैं। आप उस कंपनी के कस्टमर केयर में फोन करके अपने वाहन का insurance स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका है और यह उन लोगों के लिए भी कारगर है जिन लोगों को स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता है या उनके पास स्मार्टफोन नहीं है। ऐसी स्थिति में वे लोग परिवहन विभाग का ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते और ना ही वेब पोर्टल पर लॉग ऑन कर सकते हैं।

कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने बीमा की डिटेल जानने के लिए आपको अपने वाहन के बीमा कंपनी का कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करना होगा। यह नंबर आपको अपने Vehicle के पॉलिसी पर ही मिल जाता है। इस नंबर पर कॉल करके आपको जानकारी मिल जाएगी। आमतौर पर सभी बीमा कंपनियों के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर होते हैं। लेकिन कुछ कंपनियां बिना टोल फ्री नंबर भी इस्तेमाल करती है। लेकिन जब आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करेंगे तब आपको कुछ संबंधित जानकारी देनी होगी। जैसे आपके वाहन का नंबर क्या है? या आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर इसके अलावा आपका नाम वाहन के मालिक का नाम इत्यादि कुछ जानकारी ली जा सकती हैं।

कस्टमर केयर अधिकारी आपसे जो भी जानकारी पूछते हैं। वह सभी जानकारी आपको सही तरह से देनी है। जैसे वाहन के मालिक का नाम, वाहन के मालिक का मोबाइल नंबर, Vehicle के मालिक का एड्रेस। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस भी पूछा जा सकता है। इसके अलावा गाड़ी का नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है। आपको यह नंबर सही तरह से बताना है क्योंकि गलत नंबर बताने पर आपको सही जानकारी नहीं मिलेगी। ऐसा करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी अपने वेब पोर्टल पर जानकारी दर्ज करके आपको बता देंगे, कि आपके Vehicle पर इंश्योरेंस करवाया हुआ है या नहीं और करवाया हुआ है तो कब करवाया था और उसकी समाप्ति तिथि कब है।

बीमा कंपनी कार्यालय —

अगर आप अपने Vehicle के इंश्योरेंस स्टेटस की जानकारी ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत भी कुछ विकल्प मौजूद हैं जैसे आप अपने नजदीकी बीमा कंपनी के कार्यालय जा सकते हैं। वहां पर आपको कुछ संबंधित जानकारी देनी होगी। संबंधित जानकारी देने के बाद बीमा कंपनी कार्यालय के अधिकारी आपको अपने वाहन के नंबर और अपने वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर यह जानकारी प्रदान कर देंगे कि आपका इंश्योरेंस कब करवाया हुआ है और आपके इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि कब है। इसके अलावा वाहन के रजिस्ट्रेशन की डिटेल भी आपको मिल जाती हैं।

क्षेत्रीय RTO Office —

अपने Vehicle के बीमा की स्थिति जांच करने के लिए ऑफलाइन माध्यम के अंतर्गत आप अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस विजिट कर सकते हैं। आरटीओ ऑफिस में आप अपने वाहन का नंबर या वाहन के रजिस्ट्रेशन का नंबर प्रदान करेंगे। तो आपको यह बता दिया जाएगा कि आपका वहां कब रजिस्टर्ड हुआ है किस जगह पर रजिस्टर्ड हुआ है। इसके अलावा आपके वाहन पर कौन सी कंपनी का इंश्योरेंस लिया हुआ है। अगर नहीं लिया हुआ है तो भी बता दिया जाएगा और लिया हुआ है तो कब लिया हुआ है, यह भी बता दिया जाएगा। आपके Vehicle का इंश्योरेंस कब समाप्त हो रहा है इसकी जानकारी भी आपको आरटीओ ऑफिस से मिल जाएगी।

People Also Read:-

Insurance Claim कैसे करें पूरी जानकारी?

Two-Wheeler / Bike Insurance Price List in Hindi 2023.

Car Insurance Price List in India 2023

First Party और Third Party Insurance में क्या अंतर होता है?

LIC Policy Surrender करने से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।

Conclusion

किसी भी Vehicle के लिए बीमा कितना जरूरी है। यह वाहन के मालिक भली-भांति जानते हैं। इसीलिए आज के समय में लगभग प्रत्येक वाहन का insurance करवाया हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रत्येक वाहन का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पकड़े जाने पर भारी-भरकम जुर्माना या सजा का प्रावधान भी है। ऐसी स्थिति में सभी लोग अपने Vehicle का इंश्योरेंस करवा कर रखते हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि उनके वाहन का insurance कब समाप्त हो रहा है। ऐसी स्थिति में अगर वह कभी बिना इंश्योरेंस के पकड़े जाते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है या जेल भी भुगतनी पड़ सकती है।

ऐसी स्थिति में हम आपको इस आर्टिकल में बता चुके हैं कि आप किस तरह से घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से अपने Vehicle insurance Status Check कर सकते हैं और इसके अलावा offline मध्यम भी बताया गया है, जिसके माध्यम से आप अपने वाहन का insurance Status देख सकते हैं कि आपके Vehicle का इंश्योरेंस करवाया हुआ है या नहीं। और करवाया हुआ है तो कब करवाया हुआ है? और उसकी समाप्ति तिथि क्या है? उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी? अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर समय पर देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों तक Share जरूर करें, धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment