देश की सबसे बड़ी Life Insurance कंपनी LIC द्वारा एक नया LIC dhan varsha plan 866 पेश किया गया है जिसकी खूब चर्चा की जा रही है क्योंकि इस प्लान के तहत लोगों को 10 गुना Insurance सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इस प्लान में बोनस भी मिलता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समय-समय पर देश की सबसे बड़ी और सबसे popular Insurance Company LIC द्वारा समय-समय पर लोगों की सुविधाओं और आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न प्रकार के Insurance Plan पेश किए जाते हैं। हाल ही में एलआईसी की LIC dhan varsha plan 866 की जा रही है।
Life Insurance बहुत जरूरी होता है। इसीलिए आपको भी अपनी Life का Insurance करवा लेना चाहिए, जिससे आपके बुरे समय अर्थात दुर्घटना के बाद आपके परिवार को सहायता राशि प्रदान हो सके तथा घटना में गंभीर होने पर भी इलाज के लिए लगने वाली बड़ी धनराशि नियम और शर्तों के अनुसार इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। यही वजह है कि लोग अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए और अपने बाद अपने परिवार के भविष्य को संवारने के लिए इंश्योरेंस खरीदते हैं। आज के समय में हमें संपूर्ण भारत में विभिन्न प्रकार की इंश्योरेंस कंपनियां देखने को मिल जाती है जो तरह तरह के प्लान प्रस्तुत करती है। लेकिन एलआईसी भारत की एक प्रमुख और सरकारी तथा लोकप्रिय इंश्योरेंस कंपनी है।
एलआईसी कंपनी के अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं। यहां पर आपको हर क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार का प्लान देखने के लिए मिल जाएंगे। एलआईसी विशेष रूप से हर तरह के हर वर्ग हर प्रकार के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्लान प्रस्तुत करती हैं। इसके अंतर्गत लोगों की financial condition को ध्यान में रखा जाता है। यही वजह है कि संपूर्ण भारत में सबसे ज्यादा एलआईसी के ही Insurance customer है अगर आप प्राइवेट नौकरी में काम करते हैं। आप सरकारी नौकरी करते हैं आप हाउसवाइफ हैं या अपना खुद का बिजनेस करते हैं। इसके अनुसार विभिन्न प्रकार के प्लान एलआईसी द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं जिनमें हाल ही में प्रस्तुत किया गया LIC dhan varsha life Insurance Plan काफी लोकप्रिय हो रहा है।
एलआईसी धनवर्षा लाइफ इंश्योरेंस प्लान क्या है? (LIC dhan varsha plan details in Hindi 2023)
जीवन बीमा निगम द्वारा हाल ही में एक नया इंश्योरेंस प्लान प्रस्तुत किया गया है जिसका नाम “एलआईसी धनवर्षा” लाइफ इंश्योरेंस रखा गया है। इस लाइफ इंश्योरेंस प्लान की काफी चर्चा देखने को मिलती हैं। यह चर्चा इस प्लान के खासियत की वजह से बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस प्लान के अंतर्गत बोनस का लाभ मिलता है तथा इसके अलावा 10 गुना इंश्योरेंस के साथ विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाती है। आज के समय में लोगों के लिए यह इंश्योरेंस प्लान काफी कारगर साबित हो रहा है। ऐसी स्थिति में लोग बढ़-चढ़कर इस पॉलिसी को खरीदने में भाग ले रहे हैं। यही वजह है कि एलआईसी द्वारा हाल ही में प्रस्तुत किए किए गए LIC dhan varsha life insurance plan को काफी अच्छा response मिल रहा है।
LIC dhan varsha plan की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इस insurance के तहत 10 गुना और इसको को कवर कर सकते हैं। इस महत्वपूर्ण बिंदु के साथ जीवन बीमा कंपनी ने इस plan को पेश किया है। LIC के इस plan की Plan संख्या 866 है। यह एक नाॅन पार्टिसिपेटिंग इंश्योरेंस प्लान है जिसके अंतर्गत आपको व्यक्तिगत सुविधा सिंगल प्रीमियम सुविधा मिलती है। इसके अलावा सेविंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान के तहत प्रकार की सुविधा को प्रस्तुत किया गया है। आप अपने बजट पर अपनी सुविधा के अनुसार तथा अपनी जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार की सुविधा अपने चयन प्लान में ऐडऑन करवा सकते हैं। आपको जिस भी विशेष सुविधा का लाभ चाहिए, उसे सुविधा को आप निर्धारित की गई नियम और शर्तों के साथ एलआईसी धन वर्षा प्लान के अंतर्गत जुड़वा सकते हैं।
जीवन बीमा कंपनी के द्वारा प्रस्तुत किए गए एलआईसी LIC dhan varsha plan का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी धारकों को सुरक्षा के साथ सेविंग की सुविधा भी प्रदान करना है। इस प्लान के तहत खाताधारक सिंगल प्रीमियम प्लान के तहत इंश्योरेंस खरीद सकते हैं और 10 गुना तक रिस्क को कवर कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी गई है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ऐडऑन करवा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के तहत आपको बार-बार Premium जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। यही वजह है कि अधिकांश लोग इस वजह से भी LIC Dhan Varsha Plan को खरीद रहे हैं। इस प्लान के तहत प्रीमियम राशि की 10 गुना तक का Sum Assured लिया जा सकता है। बता दें कि सम एश्योर्ड एक निश्चित राशि होती है।
धन वर्षा प्लान रिस्क कवर (LIC Dhan Varsha Plan Risk Cover)
एलआईसी द्वारा प्रस्तुत किया गया LIC dhan varsha plan मरीज का कवर के लिए जाना जाता है क्योंकि इस प्लान के तहत आप 10 गुना तक रिस्क को कवर कर पाते हैं यानी कि इस प्लान के तहत आपको 10 गुना तक सम एश्योर्ड मिल सकता है, जो कंपनी द्वारा मेच्योरिटी पर दिया जाता है। अगर आपने ₹100000 के प्रीमियम की Policy ली है तो आप ₹1000000 का Sum Assured Policy के अंतर्गत ले सकते हैं इस प्लान के तहत आपको दो विकल्प मिलते हैं।
पहला विकल्प– इस विकल्प का चयन करने वाले ग्राहकों को 112 * Sum Assured मिलेगा, जिसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा धारकों के परिवार को 12.5 guaranteed Additional Bonus के साथ दिया जाता है। हालांकि अगर वह ग्राहक में 1000000 वाला Single Premium Plan लिया है तो ही यह लाभ मिलेगा।
दूसरा विकल्प– अगर किसी पॉलिसी धारक ने LIC dhan varsha plan के तहत दूसरे विकल्प का चयन किया है तो इस विकल्प के तहत ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना ratio का cover मिलेगा। इसके साथ पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर 10 * कैश सपोर्ट भी मिलेगा, जो कि उसके परिवार को दिया जाएगा 1000000 सिंगल प्रीमियम प्लान के तहत 1 करोड रुपए घंटे उसके साथ मिलता है।
LIC Dhan Varsha Plan की विशेषता —
- एलआईसी धन वर्षा प्लान के तहत पॉलिसी धारक के परिवार या Nominee Installment के अंतर्गत पेंशन के तहत भी पैसा प्राप्त कर सकता है।
- धन वर्षा का पॉलिसी के अंतर्गत लोन और Surrender की सुविधा भी बनती है।
- इस प्लान के तहत ग्राहकों को एक non-participating की सुवि
- धा भी मिलती है।
- यह प्लान ग्राहकों को व्यक्तिगत सिंगल प्रीमियम तथा सेविंग की सुविधा उपलब्ध कराता है।
- इस प्लान के तहत आप अपनी सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग भी कर सकते हैं।
- इस प्लान के पहले विकल्प के अंतर्गत ग्राहकों को 1.2 गुणा समय से मिलेगा।
- इस प्लान के दूसरे विकल्प के अंतर्गत जमा प्रीमियम का 10 गुणा रिस्क कवर मिलेगा।
- LIC dhan varsha policy के अंतर्गत आप केवल एक ही प्रीमियम के अंतर्गत इस प्लान को खरीद सकते हैं।
People Also Read:-
लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में क्या अंतर होता है?
Rural Insurance क्या होता है पूरी जानकारी?
डाकघर बचत योजनाएं details in Hindi 2022.
Conclusion
LIC द्वारा हाल ही में प्रस्तुत किए गए LIC dhan varsha plan की काफी चर्चा देखने को मिलती है। बड़ी मात्रा में लोग इस प्लान को खरीदने के लिए अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि LIC Dhan Varsha Plan kya hai और इसकी कौन-कौन सी विशेषता है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता चुके है।
जीवन बीमा कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए LIC dhan varsha plan details in Hindi की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है। इस आर्टिकल में आप धन वर्षा इंश्योरेंस प्लान के लाभ और उसकी विशेषता के साथ पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे।