LIC Policy सरेंडर कैसे करें? | LIC Policy Surrender Process in Hindi 2023

अगर आप LIC के पॉलिसी धारक है और किसी कारणवश आपको बीच में ही पॉलिसी बंद करवानी होती है तो इससे पहले आपको LIC Policy Surrender की नियम और शर्तों को जान लेना चाहिए। ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हों, क्योंकि निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार Policy Surrender करने पर ही आपको लाभ प्रदान किया जाता है। जब भी बीच में किसी भी समय Policy Surrender करने पर आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए LIC Policy Surrender करने से पहले Policy Surrender की अवधि के बारे में जान लेना चाहिए।

अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं कि बीच में किसी कारण वर्ष एलआईसी पॉलिसी को बंद करवा देना Policy Surrender करना कहते हैं।‌ अगर आप एलआईसी की पॉलिसी धारक है तो आपको कम से कम 3 साल का समय मिलता है यानी की पॉलिसी शुरू करने के 3 साल बाद ही आप उसे सरेंडर कर सकते हैं तभी आपको उस पॉलिसी का लाभ दिया जाएगा अन्यथा आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप एलआईसी की पॉलिसी खरीदने की 3 साल बाद उसे सरेंडर करेंगे, तो आपको पॉलिसी के सिलेंडर नियम और शर्तों के अनुसार निर्धारित की गई Value प्रदान कर दी जाएगी।

लोगों के पास पैसों की कमी के कारण वर्तमान समय में LIC Policy Surrender करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष pandemic काल के समय और उसके बाद लगातार LIC Policy Surrender करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि ऐसे समय में लोगों के ऊपर आर्थिक संकट मंडरा रहा था और वह अभी भी जारी है। ऐसी स्थिति में अगर आप भी Policy Surrender करना चाहते हैं तो आपको पॉलिसी सेरेंडर से संबंधित नियम और शर्तों को जान लेना चाहिए ताकि उसका लाभ आपको मिल सकें। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अगर आपने लगातार 3 साल तक Premium भरे हैं तभी आपको Surrender Value दी जाएगी।

LIC Policy Surrender क्या है—

अगर आपने एलआईसी की पॉलिसी करवा रखी है और किसी कारण वर्ष आप उसे बीच में बंद कराना चाहते हैं तो उसे पॉलिसी सरेंडर करना कहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल के बाद से लेकर लगातार अब तक LIC Policy Surrender करने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो चुकी है और यह Surrender Rate तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में आप को जान लेना चाहिए कि LIC Policy Surrender के नियम और शर्तें क्या है और किस आधार पर आपको Policy Surrender करनी चाहिए, क्योंकि अगर आपने निर्धारित समय से पहले Policy Surrender कर दी तो उसका लाभ नहीं मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एलआईसी द्वारा पॉलिसी सरेंडर करने की न्यूनतम सीमा 3 वर्ष निर्धारित की गई है यानी अगर अपने पॉलिसी खरीदने के 3 वर्ष तक Premium राशि का भुगतान किया है और 3 वर्ष बाद पॉलिसी को बंद करवा रहे हैं यानी सरेंडर करवा रहे हैं। तब आपको निर्धारित सरेंडर वैल्यू प्रदान किया जाएगा। जबकि समय से पहले और लगातार तीन वर्ष तक प्रीमियम राशि भुगतान नहीं करने पर सेरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगा। इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके द्वारा जमा किए गए प्रीमियम राशि का नुकसान हो जाएगा, आपको वह पैसे नहीं मिलेंगे।

एलआईसी पॉलिसी सेरेंडर वैल्यू (LIC Policy Surrender Value in Hindi)

एलआईसी जानी जीवन बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी सरेंडर करने पर एक सरेंडर वैल्यू निर्धारित की गई है। उसके अनुसार सुरेंद्र वैल्यू प्रदान की जाती है लेकिन उससे पहले सरेंडर करने वाले बीमा धारक की पात्रता भी देखी जाती है। बता दें कि सेरेंडर वैल्यू उन्हें खाताधारकों को मिलती है जिन्होंने लगातार तीन वर्षों तक एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भरा है और उन्हें पॉलिसी खरीदे हुए पूरे 3 साल हो चुके हैं। अगर वह बीमा धारक अपनी पॉलिसी सरेंडर कर आते हैं तो एलआईसी द्वारा नियम और शर्तों के अनुसार निर्धारित की गई LIC Policy Surrender वैल्यू बराबर पैसे के रूप में वापस मिल जाता है।

पॉलिसी सेरेंडर का कितना पैसा मिलता है? —

अगर आप LIC Policy Surrender करने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार पुनः विचार कर लेना चाहिए क्योंकि अधिक आर्थिक संकट के दौरान ही एलआईसी पॉलिसी सेरेंडर करना उचित माना जाता है। इसका कारण है काफी नुकसान उठाना। क्योंकि एलआईसी की सरेंडर पॉलिसी के अनुसार बीमा धारक को पॉलिसी सरेंडर करने पर केवल 30 फ़ीसदी पैसा ही वापस मिलता है। उसमें से भी पहले साल के प्रीमियम राशि को भी नहीं जोड़ा जाता है। बाकी के बचे 2 साल के प्रीमियम राशि पर ही 30 फ़ीसदी पैसा मिलता है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितना बड़ा नुकसान हो रहा है।

LIC Policy Surrender कैसे करें? (LIC Policy Surrender Process in Hindi 2023)

अगर आप LIC Policy Surrender करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको एलआईसी द्वारा निर्धारित की गई सरेंडर पॉलिसी की वैल्यू को जान लेना चाहिए। उसके बाद ही आपको पॉलिसी सरेंडर करने के बारे में सोचना चाहिए। अब अगर आपने पॉलिसी सरेंडर करने के लिए सोच लिया है तो आपको पॉलिसी सेरेंडर फॉर्म अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच श्रेया एलआईसी एजेंट से प्राप्त करना है और उस फार्म के साथ एनईएफटी फॉर्म को भी भरना है। दोनों ही फार्म में पूछी हुई सभी जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारी को करने के बाद फॉर्म के साथ में अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा एलआईसी पॉलिसी की फोटो कॉपी अटैच करनी है।

LIC Policy Surrender करने के लिए सिलेंडर फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगाने होते हैं, जिसके आधार पर आपको पॉलिसी सेरेंडर का अमाउंट रिटेन किया जाता है बता दें कि एलआईसी पॉलिसी सेरेंडर फॉर्म के साथ ओरिजिनल पॉलिसी बांड दस्तावेज लगाने होते हैं। इसके अलावा एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करने के लिए LIC Policy Surrender Form No. 5074 को भरना होता है। इसके साथ में बैंक खाते की जानकारी प्रदान करके बैंक खाते की फोटोकॉपी भी लगानी होती है। पहचान के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड की फोटो कॉपी भी जरूरी है।

People Also Read:-

Insurance Claim कैसे करते हैं पूरी जानकारी?

Post Office में कौनसी Schemes चल रही हैं?

Bima Sugam Portal क्या है बीमा सुगम की संपूर्ण जानकारी?

सबसे बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कौन सा होता है?

Conclusion

कोई भी एलआईसी बीमा धारक किसी भी समय बीच में ही पॉलिसी को बंद करवाता है तो उसे LIC Policy Surrender करना कहते हैं। अगर आप भी एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करवाना चाहते हैं तो उससे जुड़े नियम और शर्तों को जान लेना चाहिए क्योंकि पॉलिसी सरेंडर करवाने से आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। एलआईसी द्वारा LIC Policy Surrender करने पर सत्य नियम बनाए गए हैं जिसमें लगातार तीन वर्षों तक प्रीमियम राशि का भुगतान करना जरूरी है तथा प्रथम वर्ष के Premium को छोड़कर बाकी के 2 वर्ष की प्रीमियम राशि पर ही केवल 30% का ही Surrender Value मिलता है।

अधिक जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको यह जानकारी मददगार लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment