प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 क्या है? | PM kisan samman nidhi yojana in Hindi

पूरे भारत में किसानों के लिए अनेक तरह की योजनाएं संचालित हैं जिनमें से PM Kisan Samman Nidhi Yojana सबसे लोकप्रिय और बड़े पैमाने पर चलाई जाने वाली योजना है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वर्तमान समय में भारत में संचालित देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय एक सरकारी योजना है, जो किसानों को मुख्य रूप से लाभ प्रदान कर रही है। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेक बार लाइव आकर किसानों के खाते ₹2000 की किस्त सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं। जिसकी वजह से किसानों को काफी फायदा मिलता है। किसान इन पैसों से खेत के लिए नया खाद बीज लेता है और अपनी जरूरी जरूरतों को पूरा कर पाता है, जिसकी वजह से देश भर के करोड़ों किसानों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। किसान इस योजना से काफी खुश और प्रभावित नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को बड़े पैमाने पर पूरे देश भर में लागू किया है। पूरे देश भर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान कर रहे हैं और सरकार इसी उद्देश्य से आगे बढ़ रही है। सरकार का उद्देश्य किसानों को मिलने वाले लाभ सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाना है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े पैमाने पर किसानों का बैंक में खाता खुलवाया है ताकि कोई भी चोलिया किसानों के पैसे को ना खा सकें। आज के समय में लोग जागरूक हो रहे हैं जिसकी वजह से सरकार की तरफ से मिलने वाले पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में मिल जाते हैं।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत भारत सरकार द्वारा किसानों को हर वर्ष ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें समय पर खाद तथा बीज प्राप्त कर सके और समय पर खेती कर सकें। इसीलिए इस योजना को बड़े पैमाने पर लागू किया गया है और सरकार समय-समय पर इस योजना के तहत कई तरह के बदलाव कर चुकी है। बड़े पैमाने पर इस योजना का दुरुपयोग भी हुआ लेकिन भारत सरकार ने उस पर नकेल कस दी है और अब केवल किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा है। तो आइए Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? —

भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को मध्य नजर रखते हुए 1 दिसंबर 2018 को किसानों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की। उस घोषणा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक बेहतरीन योजना का शुभारंभ किया। उस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) रखा गया। आपने यह नाम जरूर सुना ही होगा क्योंकि बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री योजना की सफलताएं बताते हैं और पूरे भारत के करोड़ों किसान इस योजना के तहत लाभ प्रदान करते हैं। जिसकी वजह से यह घर सरकार की एक लोकप्रिय और बड़ी योजना बन चुकी है।

बता दें कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत किसानों को हर वर्ष ₹6000 की आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है। यह राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, जिसकी वजह से अब कोई भी किसानों के पैसे बीच में नहीं खा पाता है। किसानों का लाभ सीधे उन्हीं को मिल जाता है जिसकी वजह से भी देशभर के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत मिलने वाले ₹6000 की किस्त किसानों को 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में दो ₹2000 करके भेजी जाती है जिससे किसान समय-समय पर खेत बोने के लिए बीज और खाद खरीद सकें।

भारत सरकार ने Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत पूरे भारत के सभी राज्यों के हर तरह के किसानों को शामिल किया है। ताकि सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत अब तक कुल 12 किस्ते भेजी जा चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक खाते में इस योजना से जुड़ी वाली किस्त भेजी है जिससे लोग समय पर फसल बोने के लिए बीज और खाद का बंदोबस्त कर सकें और समय पर फसल उगा सकें। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को जोड़ा जा चुका है और उन किसानों के खाते में लाखों करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।

PM kisan samman nidhi yojna in Hindi 2023—

हमारे देश में जब भी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का लाभ प्रदान किया जाता है, तो अपात्र लोग भी उस लाभ का हिस्सा बन जाते हैं और उस योजना का गलत उपयोग होना शुरू हो जाता है। ऐसा Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के साथ भी हो चुका है। देशभर के अनेक सारे ऐसे किसान जो इस योजना के लिए पात्र नहीं थे, फिर भी उन्होंने इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर लिया था, जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा गया और उनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जो अभी भी जारी है। अब तक अनेक सारे लोगों ने इस योजना से अपना नाम निकलवा दिया है।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत अब तक अनेक सारे अपात्र किसानों की पहचान हो चुकी है और उन्हें नोटिस मिलने के बाद उन लोगों ने अपना पैसा भी निकाल लिया है और जो लोग अभी तक पैसा नहीं चुकाए हैं, उन्हें भी सरकार की तरफ से लीगल नोटिस भी जारी किए गए हैं और उनसे वसूली की प्रक्रिया भी चल रही है। इस जांच के तहत कुछ ई-मित्र संचालक और सीएससी सेंटर संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कुछ पैसे लेकर अयोग्य किसानों का नाम इस योजना के तहत जोड़ देते थे, जिससे वह किसान और अपात्र होने के बाद भी इस योजना का लाभ उठा रहा था, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। इस तरह के अधिकतर मामले उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिलते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देश में उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध किया गया है और उन्हें किसान समृद्धि केंद्रों में बदल दिया गया है। यह किसानों की समृद्धि में बड़ा योगदान देने वाले हैं क्योंकि इन केंद्रों में मिट्टी बीज उर्वरक इत्यादि कृषि से संबंधित जरूरी वस्तुओं का संग्रहण किया जाएगा और उचित संगठन होने से किसान जागरूक होंगे तथा जरूरत के आधार पर उसका उपयोग कर सकेंगे। पूरे देश भर में 3000000 से अधिक खुदरा दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों के तहत बदल दिया जाएगा, जिससे बड़े पैमाने पर देशभर के किसानों को फायदा होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य —

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य देश के गरीब और पिछड़े किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत देश में 75% लोग खेती पर निर्भर हैं। देश के सभी किसान आर्थिक रूप से खेती पर ही निर्भर रहते हैं और इसी बात को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार में खेती करने वाले किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 के आखिर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया है, जिसके तहत किसानों की आजीविका को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। किसान इस योजना के तहत आत्मनिर्भर बनेंगे सशक्त बनेंगे और मजबूती से काम करेंगे। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत लाभ प्रदान करने वाले किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए। अगर किसी किसान के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकता वह इस योजना का लाभ प्रदान नहीं कर सकता, यह बात आपको पता होनी चाहिए। जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया। तब इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ खेती करने योग्य जमीन है। लेकिन अब भारत सरकार ने जमीन की इस सीमा को खत्म कर दिया है।

अब कोई भी व्यक्ति जो किसान है और आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, तो वह किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है और इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकता है। लेकिन इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है और खेती करने योग्य आपके पास जमीन होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास एक बैंक खाते का भी होना जरूरी है क्योंकि सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली सहायता राशि आपके बैंक खाते में ही प्राप्त होती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आवेदन करना होगा ताकि सरकार को पता चले कि आपको भी लाभ मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम कैसे करें पूरी जानकारी?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है कैसे अप्लाई करें?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन 2023—

देश की बहुचर्चित और विशेष रूप से किसानों के हित के लिए शुरू की गई सरकार की एक बेहतरीन योजना Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana है। इस योजना के तहत लाभ प्रदान करने के लिए आपको आवेदन करना होगा कि आप इस योजना के पात्र हैं। आपको इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन करने की दो प्रक्रिया है। पहली प्रक्रिया offline माध्यम है और दूसरी प्रक्रिया online माध्यम है। अधिकांश रूप से अब ऑनलाइन माध्यम ही सभी द्वारा चयन किया जाता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑफलाइन आवेदन—

अब तो मुख्य रूप से Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आवेदन करना ऑनलाइन हो चुका है। लोग सभी तरह के काम अभी ऑनलाइन ही करते हैं। विशेष रूप से किसी भी योजना के तहत आवेदन करने का कार्य लेकिन शुरुआत में इस योजना के तहत बड़ी मात्रा में ऑफलाइन आवेदन किए जाते थे। अगर आप अभी भी ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग मंत्रालय जाना होगा और वहां से आपको Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। उस फार्म को सही जानकारी के साथ भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों को लगाकर वहां जमा करवाना होगा, उसके बाद आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन—

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है। इसके लिए आपको कहीं पर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर से भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं‌। लेकिन उसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस के अलावा एक फिंगरप्रिंट स्केनर भी होना चाहिए। अगर आपके पास फिंगरप्रिंट स्केनर नहीं है, तो आप ऑनलाइन Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत बाकी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि आपके गांव में आपके इलाके में या आपके आसपास कौन कौन से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन सेंटर है। आप अपने नजदीक एवं सेंटर पर जाकर Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी आसान है।

Conclusion

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana देश की एक बहु चर्चित और लोकप्रिय सरकारी योजना है। इस योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को जोड़ा गया है जिन्हें हर वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर के लाभ पहुंचाया जाता है। भारत सरकार ने विशेष रूप से देश के गरीब और पिछड़े किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 3 किस्तों में ₹2000 करके कुल ₹6000 प्रदान किए जाते हैं।

इस योजना के तहत आवेदन करना काफी आसान है। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आएगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर समय पर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Sharing Is Caring:

1 thought on “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 क्या है? | PM kisan samman nidhi yojana in Hindi”

Leave a Comment