प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 2023 पूरी जानकारी | PM Suraksha Bima Yojna in Hindi

भारत के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए सरकार के द्वारा दिन प्रतिदिन नई-नई योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। सरकार के द्वारा की गई नई योजनाएं जिनके माध्यम से प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का उद्देश्य लिया गया है।

भारत में निजी कंपनियों के द्वारा कम प्रीमियम में अधिक बीमा धन के साथ व्यक्तियों को सुरक्षा बीमा प्रदान करवाया जाता है। जिनके माध्यम से व्यक्ति अपने आप के रिस्क को आराम से कवर कर सकता है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के द्वारा PM Suraksha Bima Yojana की शुरुआत की गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in hindi 2023)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसकी शुरुआत हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मई 2015 को की थी 2014 में चुनाव जीतने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मई 2015 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को देश भर में लागू करके इस योजना के माध्यम से दुर्घटना के जरिए होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा के माध्यम से प्रत्येक लोगों को मिलनी शुरू की गई है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से आवेदक साल का ₹12 का प्रीमियम भरकर अपने दुर्घटना से होने वाली मृत्यु का कवर हासिल कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को आपातकालीन परिस्थिति में कोई दुर्घटना हो जाती है।

तो ऐसे में उस व्यक्ति के नॉमिनी को ₹200000 की बीमा राशि प्रदान करवाई जाती है। इतना ही नहीं स्थाई रूप से विकलांगता हासिल हो जाने पर भी विद्यार्थी को बीमा राशि प्रदान करवाई जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो 18 साल की उम्र से लेकर 70 साल की उम्र के बीच के लोगों के लिए निर्धारित की गई है।

यह योजना जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष सभी बैंक के जरिए 1 जून को सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम खाते से काट लिया जाता इस योजना का प्रीमियम ऑटो डेबिट मोड पर सक्रिय होना अनिवार्य है। यदि आपका ऑटो डेबिट सक्रिय नहीं है, तो आप का प्रीमियम ऑटोमेटिक नहीं कटेगा उसको आपको मैंनुअल पे करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इस योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। यह योजना 8 मई 2015 को लांच हुई है। इस योजना को लांच करने का प्रमुख उद्देश्य दुर्घटना के माध्यम से जो घटना घटित होती है। उस परिस्थिति में विकलांग हो जाने पर बीमित व्यक्ति को और भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को आर्थिक सहायता प्रदान करवाना है। यह योजना देश के गरीब लोगों के लिए चलाई गई हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को धीमे के माध्यम से सुरक्षित करना है। हालांकि प्राइवेट कई कंपनियां हैं। जो लोगों को इंश्योरेंस सुविधा प्रदान करवाती है। लेकिन अधिक प्रीमियम होने की वजह से गरीब व्यक्ति इंश्योरेंस नहीं खरीद पाते हैं और अपने जीवन के इस खबर को कवर नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब लोगों को भ्रमित करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से मात्र प्रतिवर्ष ₹12 में आप 1,00,000 से 2,00,000 का इंश्योरेंस कवर हासिल कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए जरूरी पात्रता

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कई तरह से Eligibility को जरूरी किया गया है। इस योजना में उन्हीं उम्मीदवारों को पात्र माना जाएगा जो सरकार के मापदंड को पूरा करते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए जरूरी पात्रता नीचे दी गई हैः

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पात्र भारत के निवासी लोग ही होंगे।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास अपना एक बैंक खाता पासबुक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास ऑटो डेबिट के लिए ब्लैंक चेक या फिर डेबिट कार्ड की डिटेल होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की प्रीमियम राशि हर महीने की 31 मई को कट जाएगी।
  • इसलिए आपको बैंक में मेंटेन बैलेंस रखना जरूरी है।
  • यदि आपका अकाउंट बंद हो जाएगा तो आपकी पॉलिसी भी खत्म हो जाएगी।
  • प्रीमियम जमा न करने पर आपकी पॉलिसी रिन्यू नहीं की जाएगी और आप इंश्योरेंस से वंचित हो जाएंगे।

अवश्य देखें:- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? पूरी जानकारी.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

PM Suraksha Bima Yojana में आवेदन करने वाले आवेदक के पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य हैः

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. पहचान पत्र
  4. पते का प्रमाण पत्र
  5. आयु प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा। इन चरणों को फॉलो करते हुए उम्मीदवार अपना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन लगा सकता हैः

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को जन सुरक्षा योजना यानी कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट से आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए जवाब ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, तो आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज में एक फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन को आप को डाउनलोड कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के पश्चात इस एप्लीकेशन में पूछे जाने वाली संपूर्ण जानकारी सही तरीके से भरनी है और सभी दस्तावेज को साथ में अटैच कर देना है।
  • साथ में दस्तावेज अटैच करने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को अपने बैंक की ब्रांच में जाकर जमा करवा देना है।
  • जैसे ही आप बैंक के होम ब्रांच में एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करवा देते हैं तो आपका प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा हो जाएगा
  •  इसकी ऑटो डेबिट राशि प्रीमियम हर साल आपके अकाउंट से काट दी जाएगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Helpline नंबर

सरकार के द्वारा PM Suraksha Bima Yojana में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक Helpline No. जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को जो भी समस्या होती है। उन समस्याओं का समाधान हासिल किया जा सकता है।

Pradhan Mantri Suraksha Insurance Scheme Helpline No. :  18001801111 / 1800110001

यह भी पढ़ें:-

PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) क्या है पूरी जानकारी?

PM जीवन ज्योति बीमा योजना का पैसा कैसे मिलेगा?

PM Crop Insurance (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) क्या है कैसे लाभ उठाएं?

Pension Insurance Plan क्या होता है? हिंदी में जानकारी.

निष्कर्ष:-

हर व्यक्ति अपने लाइफ को जीवन बीमा के जरिए सुरक्षित करना चाहता है। लेकिन उम्मीदवार के पास पैसे नहीं होने की वजह से उम्मीदवार को कई तरीके के नुकसान से बचने के लिए बीमा नहीं ले पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और देश के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM Suraksha Bima Yojana की शुरुआत की है।

इस योजना के माध्यम से मात्र ₹12 सालाना प्रीमियम में 1 साल के लिए ₹100000 से लेकर ₹200000 का दुर्घटना बीमा व्यक्ति को प्रदान करवाया जाता है। इस बीमे को प्राप्त करके व्यक्ति अपने जीवन की सुरक्षा और अपने उत्तराधिकारी ओं को अपनी अनुपस्थिति में आर्थिक सहायता का बंदोबस्त कर सकता है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति को हमारे आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है। तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment