भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत जीवन बीमा निगम एवं दूसरे प्राइवेट और शाहजनी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से की है। तो आइए PMJJBY in Hindi योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं। भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जो अलग-अलग स्वरूप से अलग-अलग नियम और शर्तों के साथ तथा कुछ पात्रता के आधार पर लागू होती है।
समय-समय पर भारत सरकार देश के प्रत्येक कोने कोने में कुछ ऐसी योजनाएं चलाती है जो गरीबों के लिए, किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए, नौकरी पेशा लोगों के लिए या Pension धारियों के लिए लाभदायक होती है। अलग-अलग किस्म के लोगों को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ करती हैं जो लोगों के लिए हितकारी होती है।
आज के समय में Internet और Technology के विस्तार से कोई भी बात देश और दुनिया के कोने कोने में आसानी से पहुंच जाती हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी फायदा होता है। सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली प्रत्येक योजना के बारे में लोगों को जानकारी मिल जाती है, जिसकी वजह से आज के समय में प्रत्येक जरूरतमंद सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ उठा पाता है। सरकार ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक योजना का शुभारंभ किया है जिसे PMJJBY (Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) नाम से जाना जाता है। वर्तमान समय में यह योजना काफी लोकप्रिय हो रही है लोग बढ़-चढ़कर इस योजना में हिस्सा ले रहे हैं। देश के कोने कोने से हर जाति वर्ग और संप्रदाय के लोग इस योजना से जुड़ रहे हैं।
PMJJBY Kya Hai? (PMJJBY in Hindi) —
सबसे पहले तो जान लेते हैं कि PMJJBY की फुल फॉर्म क्या है इसका मतलब क्या होता है? तो हम आपको बता देते हैं कि PMJJBY का full form Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) है। यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीमा योजना जो लाइफ इंश्योरेंस की तरह हैहै। इस योजना के अंतर्गत Policy Plan को लेने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है जबकि इस पॉलिसी की परिपक्वता यानी मेच्योरिटी की आयु सीमा 55 साल निर्धारित की गई है। भारत सरकार ने इंश्योरेंस कराने वाले लोगों को मध्य नजर रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया है ताकि उन लोगों को सरकार की तरफ से भी कुछ सहायता प्रदान हो सकें।
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह एक बीमा योजना है। आमतौर पर हम जो बीमा लेते हैं उसके लाभ और प्रीमियम राशि कंपनी द्वारा निर्धारित की जाती है। लेकिन यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीमा योजना है। इसीलिए इस योजना के तहत आपको काफी लाभ मिलने वाला है क्योंकि सरकार इस योजना की प्रीमियम राशि और लाभ और निर्धारित करती हैं। हाल ही में इस योजना में संशोधन किया गया है जिसके बाद इस योजना को एक बार फिर से प्रसिद्धि मिली है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई एक बेहतरीन योजना है जिसमें देश के कोने कोने से गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को इंश्योरेंस मिलेगा और उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा, जिससे ऐसे लोगों के जीवन में सुधार आएगा और उनके आने वाले पीढ़ी को भी लाभ प्रदान होगा जिससे वे आसानी से जीवनयापन करेंगे। इस योजना के तहत निवेश करने से बेहतर जीवन यापन के लिए सरकार की तरफ से आपके प्रीमियम राशि के अलावा अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि बीमा कंपनियों द्वारा निर्धारित किए गए प्रीमियम के अनुसार जो लाभ मिलता है। उसके लिए देश का गरीब वर्ग और वंचित वर्ग Afford नहीं कर पाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। इस योजना के तहत करोड़ों लोग निवेश कर चुके हैं तथा करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में देश के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) योजना को शुरू किया था, जिसके बाद अब मई 2022 में इसमें विभिन्न प्रकार के प्रीमियम दरों में संशोधन किया गया है। अब तक इस योजना के तहत निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगभग 7 करोड पहुंच चुकी है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत सरकार की या योजना कितनी सफल हुई है।
PMJJBY प्रीमियम धनराशि —
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana ( प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को हर वर्ष ₹330 का प्रीमियम भुगतान करना होगा। ग्राहक द्वारा इस प्रीमियम राशि को बैंक द्वारा ऑटो डेबिट कर लिया जाता है जो कि प्रति वर्ष मई महीने में होता है। अगर आपको Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के अंतर्गत निवेश करते हैं तो आपको प्रत्येक वर्ष मई महीने में अपने बैंक में न्यूनतम राशि जरूर रखनी चाहिए ताकि समय पर आपके प्रीमियम का भुगतान अपना आप ही हो सके। इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के गरीब और वंचित परिवारों को शामिल किया गया है। सभी को किफायती दर पर प्रीमियम राशि भुगतान के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
PMJJBY प्रीमियम राशि में संशोधन —-
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के अंतर्गत हाल ही में प्रीमियम राशि की दरों में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के बाद प्रीमियम दरों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि यह बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन जो बढ़ोतरी की गई है। उसका कारण लंबे समय से चले आ रहे प्रतिकूल दावों के अनुभव को देखते हुए किया गया है। Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की प्रीमियम राशि के अंतर्गत संशोधन करने के बाद अब लाभार्थियों को हर रोज ₹1.25 रुपए प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। पहले जहां ₹330 प्रीमियम राशि थी वहीं अब उसको बढ़ाकर ₹437 कर दिया गया है।
PMJJBY योजना का उद्देश्य —
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का उद्देश्य देश के सभी गरीब और वंचित परिवार के सामाजिक सुरक्षा का है। प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत देश के वंचित वर्ग के लोग और देश के गरीब लोगों की सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु के बीच मृत्यु हो जाने पर सरकार की तरफ से ₹200000 की धनराशि पॉलिसी धारक के परिवार को दी जाएगी जिससे वह अच्छे से अपने जीवन को यापन कर सकेंगे। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है एक बेहतरीन योजना है जिसकी मदद से देश के कोने कोने में लोगों को फायदा पहुंच रहा है जो लोग महंगे महंगे प्रीमियम राशि वाले बीमा नहीं ले पाते थे, वे लोग भी अब बीमा धारक बन चुके हैं।
PMJJBY योजना का जोखिम कवर —
अगर हम बात करें Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का जोखिम कवर की, तो इस योजना के अंतर्गत अगर आप और निवेश करते हैं तो निवेश करने के बाद 45 दिनों के बाद से ही जोखिम कवर लागू हो जाता है यानी कि अगर आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत निवेश करना शुरू किया है तो उस दिन से 45 दिन के बाद से ही अगर आपके साथ कोई अनहोनी होती है, तो आपके परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित ₹200000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आप 45 दिन बाद ही इस योजना के तहत जोखिम कवर की श्रेणी में आ जाते हैं ऐसा दूसरे किसी भी जगह पर देखने को नहीं मिलता है।
PMJJBY योजना की पात्रता 2023 (PMJJBY Terms & Conditions)—
- Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत कोई भी भारत का नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच में है, वह व्यक्ति इस योजना के तहत निवेश करके इस योजना का लाभ ले सकता है।
- Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत प्रत्येक पॉलिसी धारकों को हर वर्ष ₹437 के प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है। यह राशि उसके बैंक खाते से हर वर्ष मई महीने में कट हो जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपका बैंक खाता होना जरूरी है क्योंकि यह भारत सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है। भारत सरकार की तरफ से जो सहायता राशि दी जाएगी वह सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में मिलेगी और बैंक खाते से ही प्रीमियम राशि का भुगतान होता है।
- अगर आप इस योजना के तहत निवेश करते हैं तो आपको हर वर्ष 31 मई के समय अपने बैंक खाते में जरूरी बैलेंस रखना होता है क्योंकि इस दिन अंतिम रूप से बीमा की प्रीमियम का भुगतान ऑटो डेबिट के रूप में हो जाता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आपके पास बैंक खाता होना चाहिए। आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए, आपका पासपोर्ट साइज फोटो तथा कोई भी पहचान पत्र आवश्यक है।
People Also Read:-
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है कैसे लाभ उठाएं?
PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) का क्लेम प्रोसेस क्या है?
Conclusion
PMJJBY यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)
यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीमा योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के वंचित परिवार और गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत वे सभी लोग निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो किसी भी प्रकार का बीमा नहीं खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत खाताधारक की 18 वर्ष की आयु से 50 वर्ष की आयु के बीच आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को ₹200000 मुआवजा के रूप में दिया जाएगा। सरकार की यह योजना काफी सफल हो पाई है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको PMJJBY Scheme details in Hindi की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बता चुके हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।