पोस्ट ऑफिस बाल जीवन बीमा योजना 2023 | Post Office Bal Jeevan Bima in Hindi

बच्चों को देश का भविष्य माना जाता है, लेकिन समय पर अगर बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं रखा गया, तो देश का भविष्य सुरक्षित कैसे रहेगा? यह भी एक चिंता का विषय है। देश का भविष्य तय करने से पहले बच्चे अपने घर परिवार का भविष्य तय करते हैं और घर को एक नई दिशा देते हैं। घर को संभालते हैं जो भी घर के दादा-दादी या माता-पिता है, वह बुजुर्ग हो जाते हैं तो बच्चे ही बड़े होने के बाद उनका पालन पोषण करता है, भरण पोषण करता है और बुढ़ापे में उनका सहयोग करता है। लेकिन अगर बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं किया गया, तो आगे चलकर उनको यह जिम्मेदारी उठाने मुश्किल हो सकती है और अक्सर हमें ऐसा देखने को भी मिलता है।

बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए वर्तमान समय में भारतीय Bima उद्योग के तहत आने वाली विभिन्न प्रकार की कंपनियां तरह-तरह के इंश्योरेंस प्रस्तुत करती है, जिनमें से एक काफी सारे बीमा प्लान बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कारगर होते हैं और वर्तमान समय में करोड़ों लोगों द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तरह-तरह के इंश्योरेंस प्लान लिए जाते हैं। तरह-तरह की पॉलिसीज करवाई जाती है, जिनमें से कुछ प्लान सरकार की तरफ से प्रस्तुत किए जाते हैं और कुछ प्लान प्राइवेट कंपनियां उपलब्ध कराती हैं। इन प्लान के तहत बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों के सिक्योरिटी के लिए तथा विभिन्न प्रकार के सुविधाओं के साथ अनेक तरह के प्लान उपलब्ध कराए जाते हैं।

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए Post Office द्वारा एक स्कीम शुरू की गई है जो काफी कारगर साबित होती नजर आ रही है। लोग बढ़-चढ़कर इस पॉलिसी के तहत हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि यह Policy कम प्रीमियम के आधार पर अच्छी तरह से बच्चों का भविष्य संवारने में कामयाब होती दिखाई दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि सरकार की तरफ से जो भी प्लान निर्धारित किए जाते हैं उन्हें आप भारतीय Post Office के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय डाकघर के द्वारा भी लोगों को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न प्रकार के प्लान विभिन्न प्रकार की स्कीम लागू की जाती है। भारतीय डाक के वर्चस्व को बचाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है।

बाल जीवन बीमा क्या है? (Post Office Bal Jeevan Bima in Hindi)—

बाल जीवन बीमा योजना Post Office की तरफ से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुरू की गई या एक बीमा योजना है, जो मुख्य रूप से ग्रामीण डाक विभाग के अंतर्गत आती है। यह बच्चों के लिए एक खास तरह की इंश्योरेंस स्कीम है जिससे कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम की राशि बीमा धारक को मिलने वाला लाभ इस तरह से निर्धारित किया गया है कि लोगों को यह पॉलिसी काफी पसंद आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस पॉलिसी का लाभ केवल वही माता पिता अपने बच्चों के लिए ले सकते हैं, जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है तथा इस पॉलिसी को 5 वर्ष से लेकर 20 साल तक के बच्चों के लिए निर्धारित किया गया है।

भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गई बाल जीवन बीमा योजना को कोई भी माता-पिता अपने केवल दो ही बच्चों के लिए ले सकते हैं। Bal Jeevan Bima Post Office Scheme के तहत हर रोज ₹6 का निवेश करके आप अपने बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं। बेहतर कर सकते हैं और सुरक्षित भी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अगर आप हर रोज ₹6 का निवेश करते हैं तो आपको बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए ₹100000 मिल जाते हैं। इसी के अनुसार आप अधिक पैसों का निवेश करके, बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अधिक पैसे प्राप्त कर सकते हैं इसी कड़ी में हम आपको यह भी बता देते हैं कि इस योजना के तहत आप हर रोज ₹6 से लेकर अधिकतम ₹18 तक का ही प्रीमियम जमा करा सकते हैं और उसी के अनुसार लाभ भी प्रदान किया जाता है।

आज के समय में बढ़ती महंगाई और बढ़ती जरूरतों को देखते हुए हर माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आते हैं, कि किस तरह से वह अपने बच्चे को बड़ा करेंगे? किस तरह से बच्चों का भरण पोषण करेंगे और किस तरह जैसे बच्चों की अच्छी पढ़ाई पूरी करवाएंगे? इस तरह की चिंताएं आज के समय में एक माता-पिता के लिए आम बात है। लेकिन अगर आप डाकघर की एक बेहतरीन पॉलिसी बाल जीवन बीमा योजना के बारे में जान रहे हैं तो यह आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। यह आपके बच्चों के भविष्य को संवार सकती है क्योंकि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए ही इस योजना को शुरू किया गया है। इसे आप अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं और वहीं पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

Bal Jeevan Bima Post Office Scheme के लाभ क्या है? —

भारतीय डाक विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शुरू की गई यह एक बेहतरीन बीमा पॉलिसी है, जिसके तहत माता-पिता को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए केवल हर रोज ₹6 का ही निवेश करना है। अगर कोई माता-पिता चाहे तो अधिकतम हर रोज ₹18 तक का निवेश कर सकते हैं यानी कि आपको ₹6 से लेकर ₹18 हर रोज प्रीमियम जमा कराने होंगे, उसी के अनुसार ₹100000 से लेकर ₹200000 तक का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आप इस पॉलिसी को 5 साल के लिए लेते हैं तो इसके बाद आपको हर रोज ₹6 का प्रीमियम भुगतान करना होगा।

अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए Bal Jeevan Bima Post Office Scheme प्लान को 20 वर्ष की अवधि के लिए खरीद रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको हर रोज ₹18 का प्रीमियम भुगतान करना होगा। योजना के तहत प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए आप किसी भी टर्म का चयन कर सकते हैं। बता दें कि डाकघर की तरफ से प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना अवधी को निर्धारित किया गया है इस अवधि के अंतराल में प्रीमियम राशि का भुगतान करने के बाद पॉलिसी के आधार पर निर्धारित किया गया Sum Asured प्रदान कर दिया जाता है। यह एक काफी सरल और सुगम बीमा योजना है, जिसका लाभ हर माता-पिता को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जरूर लेना चाहिए।

इस बीमा प्लान के तहत माता पिता को बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कुछ विशेष सुविधाएं भी मिल जाती है, जिससे वह अपने बच्चे का बेहतर भविष्य निर्धारित कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Bal Jeevan Bima Post Office Scheme के तहत पॉलिसी मैच्योर होने से पहले ही अगर किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में बच्चों को किसी भी प्रकार का कोई भी प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है। बिना प्रीमियम भुगतान के ही बच्चों को उस पॉलिसी के अंतर्गत निर्धारित किया गया लाभ मिल जाता है। निर्धारित किया गया सम एश्योर्ड प्रदान कर दिया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गई Bal Jeevan Bima Post Office Scheme के तहत लोन का लाभ भी प्रदान किया जाता है।

Bal Jeevan Bima Post Office Scheme कैसे Apply करें? —

इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद अब आपको पता चल गया है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गई Bal Jeevan Bima Post Office Scheme क्या है? तथा बाल जीवन बीमा योजना के तहत कौन-कौन से लाभ मिलते हैं? यह आपके बच्चों के लिए किस तरह से कारगर साबित हो सकती है तथा आपके बच्चों का भविष्य किस तरह से संवारा जा सकता है? यह जानने के बाद अगर आप अभी इस बीमा प्लान को लेना चाहते हैं, लेकिन आपको यह पता नहीं है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू किए गए Bal Jeevan Bima Post Office Scheme को कैसे प्राप्त करते हैं? तो हम आपको बता देते हैं कि इसकी प्रक्रिया काफी आसान है।

Post Office Bal Jeevan Bima लेने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर जा सकते हैं। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो सभी गांव में एक डाकघर होता है। आप अपने गांव में जाकर डाकघर के तहत इस बीमा प्लान को ले सकते हैं। आपको डाकघर अधिकारी को यह बताना है कि अपने बच्चे के लिए आपको बाल जीवन बीमा पॉलिसी लेनी है। उसके बाद डाकघर अधिकारी आपको एक फार्म देगा, जिसे आप भरकर जमा करवा सकते हैं या फिर डाकघर अधिकारी को ही आप फार्म भरने के लिए कह सकते हैं। इसके साथ कुछ दस्तावेज की आवश्यकता हो सकती है जैसे- माता-पिता के पहचान पत्र, बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट इत्यादि। फार्म जमा होने के बाद प्रीमियम राशि का भुगतान करें। अब आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को संवारने का काम कर चुके हैं।

यह भी देखें:-

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है कैसे आवेदन करें?

Star Family Health ऑप्टिमा प्लान की पूरी जानकारी।

एलआईसी धन वर्षा प्लान क्या है और इस प्लान के क्या फायदे हैं?

SBI पर्सनल लोन क्या है कैसे प्राप्त करें?

Conclusion

समय-समय पर भारतीय डाक विभाग द्वारा अलग-अलग श्रेणी के लोगों को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न प्रकार की स्कीम शुरू की जाती है, जो लोगों के लिए काफी कारगर साबित होती है। इसी कड़ी में भारतीय डाक द्वारा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए एक बेहतरीन स्कीम शुरू की गई है। जिसका नाम Bal Jeevan Bima Post Office Scheme रखा गया है। इस बीमा प्लान के तहत कोई भी माता-पिता अपने अधिकतम दो बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं। इसके लिए बच्चों की आयु 5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा माता पिता की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। कुछ इस तरह की शर्तों के आधार पर इस पॉलिसी को बनाया गया है, जिसका आपको पॉलिसी लेते समय ध्यान रखना चाहिए।

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए, बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तथा बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह एक बेहतरीन स्कीम है, जिसका लाभ प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के लिए जरूर प्राप्त कर लेना चाहिए। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आपको अपने नजदीकी डाकघर से ही इस प्लान को लेना होगा, पर समय पर प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस योजना के तहत केवल ₹6 से लेकर अधिकतम ₹18 ही हर रोज प्रीमियम देना होता है। अधिक जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अवश्य ही पसंद आएगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment