Post Office PPF Scheme in Hindi 2023 Full Details

Post Office यानी भारतीय डाकघर, जिसके बारे में आप सभी भली-भांति जानते हैं और उम्मीद है कि देश का हर एक नागरिक भली-भांति जानता है। हालांकि आज के समय के बच्चों को इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी, क्योंकि वर्तमान समय में Post office का उपयोग काफी कम हो चुका है। यहां तक कि ना के बराबर ही डाकघर का नाम सुनने को मिलता है। लेकिन आज से कुछ ही वर्षों पूर्व लगभग सारे काम डाक के माध्यम से होते थें। मुख्य तौर पर संचार के साधन के तौर पर और सरकारी काम के लिए एवं बैंकिंग काम के लिए post office ही प्रमुख केंद्र हुआ करता था, जो कि सभी गांव और क्षेत्रों में उपस्थित है।

हमारे भारत की जो भी प्राचीन संपदा है या संस्कृति है, उसी का एक हिस्सा भारतीय डाकघर भी है। जो हमें पुराने समय की याद दिलाती है कि किस तरह से Post office के माध्यम से हमारे पूर्वज चिट्टी के माध्यम से समाचारों का आदान प्रदान करते थें, किस तरह से डाकघर के तहत सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता था, किस तरह से Post office के माध्यम से संचार प्राप्त हुआ करते थे। इसके अलावा विशिष्ट लोगों का फोटो भारतीय डाक टिकट पर छपा करता था। प्राचीन इमारत के रूप में बना हुआ डाकघर आज भी हमें भारतीय संस्कृति और पुराने जमाने की याद दिलाता है। इसी को जीवित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय Post office को अनेक नई जिम्मेदारियां सौंपी है।

वर्तमान समय में भारतीय डाकघर के तहत पेमेंट बैंक एवं विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। मुख्य तौर पर डाकघर के तहत आप बचत योजनाओं के अंतर्गत अपना खाता खोलना कर निवेश करना शुरू कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बड़े पैमाने पर आज के समय में लोग डाकघर की बचत योजनाओं के तहत निवेश कर रहे हैं और लाभ प्राप्त भी कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्तमान समय में अधिकांश लोग Post Office PPF Scheme के तहत निवेश कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह Scheme काफी लोकप्रिय हो गई है। तो दूसरे लोग भी जानना चाहते हैं कि यह Scheme क्या है? और किस तरह से इसमें निवेश करते हैं? तो आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में!

Post Office PPF Scheme in Hindi 2023—

भारतीय डाकघर को इंग्लिश में Indian Post office कहते हैं। वर्तमान समय में अधिकांश लोग पोस्ट ऑफिस नाम से ही डाकघर को जानते हैं। आज भी यहां पर अनेक सारे काम होते हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार की बचत योजनाएं चलाई जा रही है। लोग इन योजनाओं के तहत निवेश करके गारंटीड लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इनमें सरकार की योजना PPF भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि PPF ka full form अथवा अर्थ Public Provident Fund होता है। इसमें देश का कोई भी नागरिक निवेश करके गारंटीड रिटर्न और टैक्स में छूट भी प्राप्त कर सकता है।

जैसा की आप सभी भली-भांति जानते हैं कि हमारा देश बहुत बड़े भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें एक तरफ पहाड़ तो, दूसरी तरफ पठार, एक तरफ रेगिस्तान तो, दूसरी तरफ हरियाली, एक तरफ जंगल तो, दूसरी तरफ शहर इत्यादि सब कुछ है। ऐसी स्थिति में देश के कोने कोने तक इस योजना को पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने Post office का रास्ता अपनाया है। अब कोई भी देश का नागरिक सरकार की इस योजना के तहत निवेश करना चाहता है, तो वह भारतीय Post office के माध्यम से खाता खोल सकता है और अपना निवेश करना शुरू कर सकता है। जिसके बाद नियम और शर्तों के आधार पर उसे इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा।

PPF (Public Provident Fund) के तहत निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीकी Post Office से इस सरकारी स्कीम के लिए एक खाता खोलना होता है। कुछ सामान्य प्रक्रिया के आधार पर बहुत ही जल्द आपका इस योजना के तहत खाता खुल जाता है, जिसके लिए आप से कुछ दस्तावेज लिए जाते हैं। आप से संबंधित कुछ जानकारी ली जाती है, ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि आप किस जगह के निवासी हैं और आपकी पहचान क्या है। इस सरकारी स्कीम के तहत आप बैंकों के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन दूरदराज के क्षेत्रों में बैठे लोगों तक इस योजना को पहुंचाने के उद्देश्य से Post office के माध्यम से भी इस योजना की शुरुआत की गई है। तो आप अपने नजदीकी डाकघर से भी इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं।

Post Office PPF Account खोलने के लाभ —

भारतीय डाक विभाग के तहत अगर आप Public Provident Fund (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) के अंतर्गत निवेश करने हेतु अपना अकाउंट खुलवा दें, तो इसके तहत आपको विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं। जिस तरह से प्रत्येक योजना का उद्देश्य लाभ पहुंचाना होता है, ठीक उसी प्रकार इस सरकारी स्कीम के तहत अपना खाता खुलवा कर निवेश करके आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट के तहत मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं —

  • सरकारी योजना के तहत आपको निवेश किए गए पैसों पर गारंटीड रिटर्न दिया जाता है।
  • अगर आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप हर वर्ष कम से कम ₹500 ही निवेश कर सकते हैं।
  • इस सरकारी स्कीम के तहत निवेश किए गए पैसों से मिलने वाले लाभ पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है, यह लाभ टैक्स फ्री होता है।
  • डाकघर PPF खाते में जमा राशि पर आपको बैंक और एफडी के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है।
  • Post office पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत जमा राशि पर आपको ब्याज दर 7.1% का लाभ मिलता है।
  • यह एक सरकारी बचत योजना है, इसलिए आप लंबी अवधि के लिए सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।
  • डाकघर PPF Account से मिलने वाला मूलधन, मैच्योरिटी राशि एवं अर्जित ब्याज टैक्स फ्री होता है।
  • इस सरकारी योजना के तहत आप किसी भी माध्यम से निवेश का भुगतान कर सकते हैं।
  • लगातार 5 साल तक निवेश करने के बाद जमा धनराशि का समय से पहले ही विड्रोल कर सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट में अपने जमा पैसों पर 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • PPF खाते को कुछ विशेष परिस्थितियों में समय से पहले बंद करने की सुविधा भी मिलती है।
  • Post office PPF खाते की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है।
  • इस स्कीम के तहत मुख्य मेच्योरिटी अवधि तक पहुंचने के बाद इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं।
  • इस स्कीम के तहत एक नॉमिनेशन सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

People Also Read:-

डाकघर बचत की योजनाओं की पूरी जानकारी.

Post Office Child Plan For Boys in Hindi.

डाकघर मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme) क्या है पूरी जानकारी?

पोस्ट ऑफिस बाल जीवन बीमा योजना क्या है?

Insurance Claim ना मिलने पर क्या कदम उठाए?

Post Office में PPF Account के लिए योग्यता —

भारतीय डाकघर यानी इंडियन Post office के तहत PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकारी स्कीम के अंतर्गत अपना खाता खुलवा कर निवेश करके लाभ प्राप्त करने हेतु सरकार की तरफ से कुछ योग्यता निर्धारित की गई है। देश का कोई भी व्यक्ति इन योग्यता को साबित करके इस सरकारी योजना के तहत निवेश करना शुरू कर सकता है। Post office पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोलने के लिए सरकार की तरफ से निर्धारित की गई योग्यता कुछ इस प्रकार है —

  • अगर आप एक भारतीय नागरिक है, तो Post office के तहत PPF खाता खुलवा सकते हैं।
  • Post office पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत निवेश करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • देश का कोई भी स्वरोजगार व्यक्ति PPF खाता खुलवा कर निवेश करना शुरू कर सकता है।
  • अगर आप 1 पेंशनभोगी व्यक्ति है तो भी आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत खाता खुलवा सकते हैं।
  • कोई भी व्यक्ति Post office पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत जॉइंट अकाउंट नहीं खुलवा सकता।
  • देश का एक नागरिक पोस्ट ऑफिस PPF के तहत एक ही अकाउंट खुलवा सकता है।
  • एक माता-पिता अथवा अभिभावक एक ही नाबालिक बच्चे का PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • अगर आप 18 वर्ष से कम आयु के अंतराल में इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा आते हैं, तो यह खाता माता-पिता या अभिभावक के साथ खोला जाएगा।
  • अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति है, तो ही आप Post office पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत अपना खाता खुलवा सकते हैं।

डाकघर पीपीएफ खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज —

भारतीय डाकघर के तहत पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत अपना एक निवेश खाता खुलवा कर उसमें निवेश शुरू करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी। जिस प्रकार किसी भी प्रकार का खाता शुरू करवाने के लिए कुछ सामान्य दस्तावेज की आवश्यकता होती है, ठीक इसी प्रकार यहां पर भी आपको कुछ सामान्य दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। ताकि आपके निवास स्थल और आपकी पहचान की जा सकें। तो भारतीय डाक विभाग द्वारा Post office पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए निर्धारित किए गए दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है —

  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट इत्यादि पहचान पत्र
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नामांकन फॉर्म E8

पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया —

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) अकाउंट खोलने की दो प्रक्रिया है। पहली प्रक्रिया के तहत आप अपने नजदीकी डाकघर पहुंचकर वहां से ऑफलाइन माध्यम से इस सरकारी योजना के तहत निवेश करना शुरू कर सकते हैं। जबकि दूसरे विकल्प के तौर पर आप अपने मोबाइल फोन से भी घर बैठे ऑनलाइन मध्यम के तहत PPF अकाउंट को Post office के जरिए खोलकर अपना अकाउंट बनाकर इसमें निवेश करना शुरू कर सकते हैं। दोनों ही तरीके अपनी अपनी जगह पर सही है। आप जिस भी तरीके का इस्तेमाल करके PPF सरकारी स्कीम के तहत अकाउंट खोलकर निवेश करना शुरू करना चाहते हैं, वैसा आप कर सकते हैं। दोनों ही माध्यम हम आपको नीचे बता रहे हैं –

Post Office PPF Account Offline Apply in HIndi 2023—

  • अगर आप पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम के तहत ऑफलाइन माध्यम से अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • Post office पहुंचने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस अधिकारी को PPF स्कीम के तहत निवेश करने के लिए बताना होगा।
  • अब आपको Post office अधिकारी के द्वारा एक PPF – E8 नामांकन फॉर्म फार्म दिया जाएगा।
  • अब आपको इस फार्म को सही ढंग से भरना है, याद रहे सभी जानकारी को सही तरह से दर्ज करें।
  • इस फार्म के साथ संबंधित दस्तावेजों को भी अटैच करें, जो हम आपको ऊपर बता चुके हैं।
  • फार्म को भरने के बाद एक बार पुनः दस्तावेज और फार्म में दर्ज जानकारी को पढ़कर जांच लें।
  • अब आप अपने नजदीकी डाकघर शाखा में डाक अधिकारी को PPF – E8 नामांकन फॉर्म जमा करवा दें।
  • डाकघर अधिकारी द्वारा आपके नामांकन फार्म की जांच की जाएगी।
  • सब कुछ सही होने पर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • अब आपका PPF खाता खोलने के लिए आपको किस स्कीम के तहत निवेश करना होगा।
  • कम से कम आप ₹100 से लेकर ₹500 तक और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
  • अकाउंट खुलवाते समय पहली बार निवेश करने से आपका खाता Post office PPF के तहत खुल जाएगा।
  • कुछ ही दिनों में आपके पते पर आपको PPF खाते की पासबुक मिल जाएगी।
  • अब आपको इस स्कीम के तहत निवेश करना है और नियम और शर्तों के तहत लाभ प्राप्त करना है।

Post Office PPF Account में Online Apply—

  • पोस्ट ऑफिस PPF ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट अथवा IPPB ऐप इंस्टॉल करें।
  • अब आपको ऑफिशियल वेबसाइट अथवा IPPB एप पर अपना अकाउंट बनाना है।
  • अब आपको होम पेज पर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, आईडी का पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • अब वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर विभिन्न प्रकार की सर्विस में से PPF का चयन करें।
  • अब आपके सामने PPF अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फार्म को अच्छी तरह से पढ़ कर, सही ढंग से भरना है।
  • इस आवेदन फार्म को भरने के बाद साथ में संबंधित दस्तावेज को भी अपलोड करना है।
  • आवेदन फार्म को भरने के बाद एक बार पुनः अच्छी तरह से जांच कर ले।
  • अब आप आवेदन फार्म को संबंधित दस्तावेजों के साथ सबमिट कर दें।
  • अब आपकी Application Post Office अधिकारियों के पास चली जाएगी।
  • Post office अधिकारी आपके एप्लीकेशन की जांच करके उसे अप्रूवल दे देंगे।
  • अब आप अपने पोस्ट ऑफिस PPF खाते के तहत निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
  • कम से कम ₹100 से लेकर ₹1.5 लाख तक भी निवेश कर सकते हैं।

Post Office PPF Account से Loan–

अगर आपको भविष्य में कभी भी लोन की आवश्यकता पड़ती है, तो आप अपने Post office PPF अकाउंट के 15 साल की मैच्योरिटी के बाद लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन तीसरे वर्ष से लेकर अकाउंट खोलने की तारीख से छठे वर्ष तक गिना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस अकाउंट के तहत एक फाइनेंशियल वर्ष में केवल एक ही लोन लिया जा सकता है। दूसरा लोन तब तक प्रदान नहीं किया जाएगा, जब तक कि पहले लोन का पूरा भुगतान नहीं किया जाता है।

तो पहले के लोन का भुगतान करके आप फिर से इस अकाउंट के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि लोन लेने के 36 महीने के भीतर लोन चुकाया जाता है, तो ब्याज 1% प्रति वर्ष लागू होगा। परंतु यदि आपने लोन लेने के 36 महीने बाद लोन चुकाया जाता है तो ब्याज 6% प्रति वर्ष लागू होगा। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि दूसरे वर्ष के अंत में PPF खाते में मौजूदा राशि का 25% तक आप लोन ले सकते हैं। इस प्रकार आप इस योजना के तहत निवेश के साथ-साथ लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट की विशेषता —

भारतीय डाकघर के तहत पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत निवेश करने के लिए खोले गए अकाउंट से आप 7 वें साल से पार्सल विड्रोल कर सकते हैं। लेकिन यह विड्रोल आप अकाउंट की मेच्योरिटी पर कर पाएंगे। आप कुछ नियम और शर्तों के आधार पर अपने PPF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। नियम और शर्तें यह है कि चालू वर्ष के पहले फाइनेंशियल वर्ष के आखिर में अपने PPF खाते में मौजूद राशि का 50% या चालू वर्ष के पहले, चौथे फाइनेंशियल वर्ष के अंत में अपने खाते में मौजूद राशि का 50% पैसा निकाल सकते हैं।

आप अपने Post office पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में कम से कम ₹500 वार्षिक आधार पर जमा करवा सकते हैं। जबकि इसे अकाउंट के तहत अधिकतम 1.5 लाख रु. जमा करने की अनुमति है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट में एक वर्ष में अधिकतम 12 बार डिपॉज़िट कर सकते हैं। इस अकाउंट में निवेश की गई मूल राशि, अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी राशि सभी टैक्स-फ्री हैं। बता दें कि पोस्ट ऑफिस PPF खाते पर कमपाउंड ब्याज लगाया जाता है जोकि हर साल 31 मार्च को भुगतान किया जाता है।

Conclusion

भारत सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है, जो लोगों के लिए बेहद कारगर साबित होती है। वर्तमान समय में सरकार लोगों को बचत करने के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न प्रकार की बचत योजनाएं शुरू कर रही है, जिनमें सरकार की सबसे लोकप्रिय पब्लिक प्रोविडेंट PPF स्कीम शामिल है। इस योजना को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इसे बैंक एवं Post office के माध्यम से शुरू किया है। आप अपने नजदीकी डाकघर से पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत खाता खुलवा कर निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में बता दी गई है। हमें आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment