रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की पूरी जानकारी | Religare Health Insurance in Hindi

आज के आर्टिकल में हम आपको Religare Health Insurance Plan के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हमारे शरीर का कभी पता नहीं चलता है कभी भी इंसान बीमार हो सकता है और ऐसे में भविष्य में आने वाली बीमारी से बचना तो मुश्किल है। लेकिन उस बीमारी के खर्चा से छुटकारा पाया जा सकता है। हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से किसी भी भविष्य में आने वाली बीमारी के खर्चों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी इंसान के भविष्य में आने वाली बीमारी के खर्चों से छुटकारा दिलाती है और इसी वजह से कोरोना के बाद लोगों ने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने में काफी अधिक रुचि भी दिखाई है। वर्तमान समय में बहुत सारी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेच रही है। जिसमें रेलीगेयर कंपनी का नाम भी शामिल है। इस कंपनी के माध्यम से भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध करवाए जाते हैं।

Religare Health Insurance in Hindi

Religare हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का पूरा नाम या full form “Care Health Insurance Religare Enterprises Private Limited” है। इस कंपनी की स्थापना सन् 2012 में हुई थी। इस कंपनी के वर्तमान समय में बहुत सारे ब्रांच पूरे भारत में मौजूद हैं लेकिन इस कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा में स्थित है।

रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी जो कॉरपोरेशन बैंक और यूनियन बैंक के साथ मिलकर बिजनेस कर रही है। ऐसा भी कह सकते हैं कि यूनियन बैंक और कॉरपोरेशन बैंक रैलीगेयर कंपनी के पाटनर हो सकते हैं।

आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में रैलीगेयर कंपनी ने कई सारे पदक हासिल किए हैं और इस कंपनी ने Health Insurance में सर्वोत्तम कार्य किया है। इतना ही नहीं इस कंपनी के बेहतरीन प्लान बाजार में धूम मचा रहे हैं। इस कंपनी के माध्यम से सीनियर सिटीजन को भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करवाई जा रही है। साथ ही साथ कैंसर जैसी क्रिटिकल बीमारियों के लिए भी इस कंपनी के पास Health Insurance Plan मौजूद है।

Religare Health Insurance की विशेषताएं

आज के समय में हम सभी को लगता है कि रैलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी काफी लोकप्रिय हुई है। लेकिन इस कंपनी की क्या विशेषताएं हैं। जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी प्रदान करवा रहे हैंः

  • भारत में वर्तमान समय में बहुत सारी कंपनियों में मौजूद है जो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध करवा रही है। लेकिन भरोसेमंद कंपनियों की सूची में रैलीगेयर कंपनी का नाम टॉप पर है।
  • पूरे भारत में इस कंपनी के साथ 15500 से अधिक अस्पताल जुड़े हुए हैं। इन 15500 अस्पताल में आप अपना इलाज करवाते हैं तो यहां कैशलैस क्लेम सुविधा मौजूद है।
  • इस कंपनी का IRDAI के द्वारा 1.5 प्रतिशत का सॉल्वेंसी रेश्यो बताया जा रहा है जो अपने आप में काफी गर्व की बात है।
  • इस कंपनी के माध्यम से Policy धारकों को इलाज की सुविधा प्रदान करवाने के लिए आसानी से क्लेम मिलता है और इस कंपनी के क्लेम का रेशियो लगभग 100 प्रतिशत तक रहा है।
  • इस कंपनी का बिजनेस ग्रोथ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इस कंपनी की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है।
  • इस कंपनी के ऑनलाइन सपोर्ट की सुविधा बहुत जबरदस्त है। साथ ही साथ आप अपने पॉलिसी के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Religare Health Insurance Plan के प्रकार (Types of Religare Health Insurance in hindi)

रैलीगेयर कंपनी काफी लोकप्रिय कंपनी है और इस कंपनी ने अपने अलग-अलग प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को लॉन्च किया है। रैलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के प्रकार नीचे कुछ इस प्रकार से दिए गए हैंः

1. कैंसर केयर हेल्थ इंश्योरेंस: यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जिसके माध्यम से कैंसर जैसी क्रिटिकल बीमारियों से प्रदान करवाया जाता है। इस पॉलिसी के तहत ₹500000 से ₹60000000 तक की इंश्योरेंस राशि प्रदान करवाई जाती है। यदि व्यक्ति अपने घर पर किसी भी बीमारी का इलाज करवाता है तो ऐसे में बीमा धन का 10% हिस्सा कंपनी के द्वारा प्रदान करवाया जाता है।

2. केयर जॉय हेल्थ इंश्योरेंस: यह प्लान जिसके माध्यम से सामान्य प्रकार की कई बीमारियों को कवर किया जाता है। इस प्लान के तहत बीमा धन ₹300000 से ₹500000 तक प्रदान करवाया जाता है।

3. केयर फ्रीडम: वर्तमान समय का रैलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का सबसे लोकप्रिय प्लान केयर फ्रीडम प्लान है। इस प्लान के माध्यम से शुगर जैसे सामान्य बीमारी का रिस्क और प्रदान कराया जाता है और इस प्लान के तहत अधिकतम बीमा धन 1000000 रुपए तक प्रदान करवाया जाता है।

4. कैंसर मेडिक्लेम: यह प्लान जिसके माध्यम से कैंसर जैसी बीमारी के दौरान कीमोथेरेपी और रेडियो थैरेपी के खर्चों को भी बीमा कंपनी के द्वारा प्रदान करवाया जाता है। इस प्लान की रिस्क कवर ₹2500000 से लेकर ₹20000000 तक निर्धारित की गई है।

5. केयर हार्ट इंश्योरेंस: हृदय की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए यह प्लान सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है और हर देख के पेशेंट के द्वारा इस प्लान को सबसे पहले खरीदा जाता है। हृदय रोग और हृदय की सर्जरी से संबंधित संपूर्ण खर्चे इस प्लान के माध्यम से बीमा धारकों प्रदान कराए जाते हैं। इस प्लान की सुविधा न्यूनतम 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लोगों को प्रदान करवाया जाता है इस प्लान का अधिकतम रिपोर्ट 1000000 रुपए तक का रहता है।

अन्य रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

  1. क्रिटिकल मेडिक्लेम
  2. केयर एडवांटेज इंश्योरेंस
  3. केयर एन्हांस इंश्योरेंस
  4. केयर सीनियर हेल्थ इंश्योरेंस
  5. आरोग्य संजीवनी इंश्योरेंस

Religare Health Insurance कैसे खरीदें?

आज के समय में हर प्रकार के इंश्योरेंस प्लान खरीदना बहुत ही आसान हो गया है। इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है। रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करेंः

  • सर्वप्रथम आपको केयर इंश्योरेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर और नाम ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करना है और उसके बाद सत्यापन के लिए ओटीपी डालना होगा।
  • मोबाइल सत्यापित होने के बाद आपका नाम उम्र और सामान्य जानकारी को भरते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करते समय बीच में आपको पॉलिसी और उसके प्रीमियम के बारे में जानकारी दी जाएगी आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्लान का चयन कर सकते हैं।
  • प्लान का चयन करते ही प्रीमियम राशि भी आपको दिखाई देगी अब आपको आगे ऑनलाइन भुगतान करना है और अपने दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • यदि आप बड़ा बीमा ले रहे हैं, तो ऐसे में आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा अन्यथा आपके हेल्थ इंश्योरेंस को अप्रूव कर के आपको पॉलिसी ऑनलाइन भेज दी जाएगी।

Religare Health Insurance को Renew कैसे करें?

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान निश्चित अवधि के लिए उपलब्ध करवाए जाते हैं। हालांकि कई प्लान लंबी अवधि के लिए भी होते हैं लेकिन कुछ प्लान निश्चित अवधि के होते हैं। ऐसे में उन प्लान को रिन्यू करवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। नीचे हम रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैंः

  • सर्वप्रथम आपको रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। वहां पर आपको एक नवीनीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। नवीनीकरण ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपना पॉलिसी नंबर और जन्म तारीख दर्ज करनी है और उसके बाद नीचे लेट्स रिन्यू के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पॉलिसी नवीनीकरण का प्रीमियम दिखाई देगा। उस Premium को Online भुगतान करके अपनी पॉलिसी को रिन्यू कर देना है।

Religare health insurance Claim कैसे प्राप्त करें?

जब आप किसी भी बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं। तब हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा आपको प्रदान करवाया जाता है। लेकिन रैलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा। उसकी जानकारी नीचे दी गई हैः

  • रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम प्राप्त करने के लिए आपको एक प्रति पूर्ति दावा (Reimbursement Claim) का form जमा करना होगा या फॉर्म आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं या नजदीकी ब्रांच में जमा कर सकते हैं।
  • आपके आवेदन फॉर्म के जमा होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा अस्पताल में सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद आपके मेडिकल का जितना भी खर्चा अस्पताल के द्वारा बिल में बनाया जाएगा। उस खर्चों का भुगतान बीमा कंपनी के द्वारा कर दिया जाएगा।
  • वर्तमान समय में ऑनलाइन और कैशलेस सुविधा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को और अधिक आसान बना चुकी है।
  • जिसके तहत व्यक्ति को हेल्थ क्लेम लेने के लिए ऑफिस में भटकने की जरूरत नहीं है।
  • आप ऑनलाइन सारा काम कर सकते हैं और कैशलेस सुविधा के तहत अस्पताल को बिल का भुगतान बीमा कंपनी के द्वारा 48 घंटे की अवधि के दौरान कर दिया जाएगा।

Religare Health Insurance Helpline Numbers

इस कंपनी के हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बीमा धारक को होने वाली समस्याओं के समाधान प्रदान कराए जा रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर के तहत बीमा खरीदने और क्लेम के समय होने वाली समस्याओं की सूचना आप हेल्पलाइन नंबर के जरिए दे सकते हैं और आप उसका समाधान हासिल कर सकते हैं। रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार से नहीं गई हैं।

Customer care No. : 1800-102-6655 या 1800-102-4488

Email ID : Customerfirst@careinsurance.com

People Also Read:-

Max Bupa Health Insurance Plan क्या है पूरी जानकारी.

Apollo Munich Health iInsurance Plan क्या है पूरी जानकारी.

LIC जीवन प्रगति Plan की संपूर्ण जानकारी.

Best Health Insurance Plan कौन सा है पूरी जानकारी?

सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कौन सा है?

निष्कर्ष

वर्तमान समय में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना मुख्य तौर पर एक सामान्य बात हो गई है। क्योंकि लोगों को भविष्य में आने वाली हेल्थ की समस्याएं और हेल्थ के खर्चों से छुटकारा पाना है और ऐसे में सबसे उत्तम उपाय लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को खरीदना ही माना जा रहा है। वर्तमान समय में बहुत सारी कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेच रही है। जिसमें रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का नाम भी शामिल है।

 रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आज के समय की एक लोकप्रिय हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति को हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है, तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment