Royal sundaram general insurance यह एक भारतीय बीमा कंपनी है जो संपूर्ण भारत में विभिन्न प्रकार के बीमा उपलब्ध कराते हैं। आज के समय में लोगों द्वारा बीमा काफी ज्यादा खरीदा जा रहा है क्योंकि दिमाग खरीदने से किसी भी व्यक्ति और वस्तु की चिंता कम हो जाती है। जैसे अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा करवाता है तो उसे अपने स्वास्थ्य से संबंधित कुछ तनाव कम हो जाता है क्योंकि अगर वह व्यक्ति कभी किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तो उसके स्वास्थ्य पर आने वाला सभी खर्चा बीमा कंपनी द्वारा निर्वहन किया जाता है। इसलिए बड़े पैमाने पर लोग बीमा खरीदते हैं।
वर्तमान समय में भारत में विभिन्न प्रकार की बीमा कंपनियां है। लेकिन Royal sundram general insurance लिमिटेड कंपनी भारत की पहली प्राइवेट जनरल बीमा कंपनी मानी जाती है। आपको बता दें कि यह भारत की एक प्रमुख और लोकप्रिय बीमा कंपनी है, जो विभिन्न प्रकार की बीमा सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इस कंपनी के अंतर्गत आप का बीमा व्यक्तिगत बीमा परिवारिक बीमा स्वास्थ्य बीमा इत्यादि विभिन्न प्रकार के बीमा खरीद सकते हैं। अगर आप रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत कोई भी बीमा खरीदते हैं और उसी में पर दी गई निश्चित समय अवधि के दौरान होने वाले हादसों की भरपाई इस कंपनी द्वारा की जाती हैं।
Royal sundram general बीमा लिमिटेड कंपनी को भारत में वर्ष 2000 में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण की तरफ से लाइसेंस प्रदान कर दिया गया था, जिसके बाद लगातार यह कंपनी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। एक से बढ़कर एक बीमा पॉलिसी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रही हैं। तरह-तरह के बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराने की वजह से लोगों में इस बीमा कंपनी की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। लोग इस कंपनी को रॉयल सुंदरम बीमा कंपनी नाम से जानते हैं। यह भारत की बेहतरीन बीमा कंपनी है।
Royal Sundaram General Insurance kya hai?
स्वास्थ्य (Health) बीमा, कार बीमा पारिवारिक बीमा यदि किसी प्रकार का कोई भी स्वास्थ्य बीमा आपके घर परिवार में अवश्य होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बीमा को कौन करवाता है? बता दिया कि भारत में विभिन्न प्रकार की कंपनियां मौजूद हैं जिनमें भारतीय जीवन बीमा निगम रॉयल सुंदरम जनरल बीमा कंपनी, HDFC Insurance, SBI Insurance, ICICI, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में Insurance कंपनियां भारत में उपलब्ध है जो विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है। लेकिन कुछ गिने-चुने कंपनियां है भारत के बीमा बाजार में लोकप्रियता के शिखर पर हैं।
रॉयल सुंदरम जनरल बीमा कंपनी भारत के मुख्य बीमा कंपनियों में शामिल है क्योंकि यह कंपनी स्वास्थ्य से संबंधित बीमा उपलब्ध जाती है तथा वाहनों से संबंधित बीमा भी कंपनी करवाती है। इस कंपनी को भारत की पहली प्राइवेट बीमा कंपनी कहा जाता है। ज्यादातर लोग अपने वाहनों का बीमा इसी कंपनी के अंतर्गत करवाता है। बता देंगे कंपनी द्वारा विभिन्न तरह की सुविधाओं के आधार पर policy जारी की जाती है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार और अपनी पसंद के अनुसार किसी एक पॉलिसी को चयन करके उसे खरीदते है।
प्रत्येक बीमा पॉलिसी एक समय अवधि के अनुसार निश्चित की होती है। जिसकी एक निश्चित रकम होती है। उस बीमा पॉलिसी को खरीदने के बाद ग्राहकों को policy की शर्तों के अनुसार हर महीने या प्रत्येक 6 महीने या प्रत्येक वर्ष के आधार पर प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है, जितने वर्ष का बीमा होता है, उतने वर्ष तक प्रीमियम राशि भुगतान करने के बाद बीमा पॉलिसी पूर्ण हो जाती है। इस समय के अंतर्गत अगर कोई हादसा होता है, तो उसकी भरपाई कंपनी द्वारा की जाती है। सभी बीमा पॉलिसी की अलग-अलग नियम और शर्तें होती हैं जिसे प्रत्येक ध्यान पूर्वक पढ़ना आवश्यक होता है।
रॉयल सुंदरम जनरल बीमा कंपनी की लोकप्रियता –
भारतीय प्राइवेट बीमा कंपनियों की सूची में मुख्य स्थान प्राप्त करने वाली रॉयल सुंदरम जनरल बीमा कंपनी अपने Fundamental के आधार पर लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2000 में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण की तरफ से लाइसेंस मिलने के बाद इस कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बेहतरीन कार्य करके यह मुकाम हासिल किया है। भारत में सबसे अधिक प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए रॉयल सुंदरम जनरल बीमा लिमिटेड कंपनी को जाना जाता है।
रॉयल सुंदरम जनरल बीमा लिमिटेड कंपनी एक भारत की गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र की बड़ी और सहायक कंपनी है। शुरुआती समय में इस कंपनी को सुंदरम फाइनेंस तथा सुंदरम इंश्योरेंस पीएलसी के रूप में एक संयुक्त उद्योग के रूप में प्रचारित किया गया था, जो वर्तमान समय में एक बड़ा ब्रांड बन चुका है। वर्ष 2015 में रॉयल सुंदरम जनरल बीमा लिमिटेड कंपनी ने अलायंस इंश्योरेंस पीएलसी कंपनी से 26% Equity होल्डिंग खरीद ली। यह एक बहुत बड़ा निवेश है। अब सुंदरम फाइनेंस के पास 75.90 प्रतिशत शेअर होल्डिंग है। जबकि शेष 24.10 प्रतिशत शेअर होल्डिंग भारतीय शेयर धारकों के पास है।
बड़े बड़े निवेशक हमेशा सबसे पहले इसी बात पर ध्यान आकर्षित करते हैं कि वे जिस कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं या उसमें निवेश कर रहे हैं। उस कंपनी के पास कितने शेयर होल्ड किए हुए हैं। बता दें कि लगभग 40% शेयर प्रत्येक कंपनी के पास होल्ड किए हुए होने चाहिए, लेकिन Royal sundram general insurance limited company के पास 75.90 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग है। इसीलिए शेयरधारकों के लिए तथा निवेशकों के लिए यह एक अच्छी खबर है क्योंकि किसी कंपनी के पास अपने कुल इक्विटी का एक तिहाई हिसाब अपने पास रखना बड़ी बात होती है।
रॉयल सुंदरम कौन-कौनसे बीमा उपलब्ध कराती है?
रॉयल सुंदरम जनरल बीमा लिमिटेड कंपनी द्वारा भारत में सभी बीमा कंपनियों के मुकाबले सर्वाधिक प्रकार के बीमा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारतीय पॉलिसी धारकों द्वारा रॉयल सुंदरम कंपनी के insurance बीमा काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इस कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न बीमा पॉलिसी के प्रकार इस प्रकार है – व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, यात्रा बीमा, स्वास्थ्य बीमा, ग्रह बीमा, उद्योग बीमा, फैमिली बीमा, कार बीमा, बाइक बीमा, विदेश यात्रा बीमा, घरेलू सामग्री बीमा, सामाजिक बीमा, किसान बीमा, ग्रामीण बीमा, समुद्री बीमा, कर्मचारी बीमा, कार्यालय बीमा, वाणिज्यिक (Commercial) वाहन बीमा, इत्यादि विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसी रॉयल सुंदरम जनरल बीमा लिमिटेड कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Conclusion
Royal Sundaram General Bima Limited Company एक भारत की प्रमुख बीमा कंपनी है, जिसे वर्ष 2000 में भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की तरफ से बीमा कंपनी के रूप में licence प्रदान किया गया, जिसके बाद कंपनी ने विभिन्न प्रकार के लोगों की सुविधा के अनुसार बीमा उपलब्ध कराएं। वर्तमान समय में यह भारत की एक लोकप्रिय बीमा कंपनी बन चुकी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से रॉयल सुंदरम जनरल बीमा लिमिटेड कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बता चुके हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए जरूर ही उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपका कोई भी प्रश्न है? तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।