SBI Personal Loan कैसे लें? SBI Personal Loan in Hindi 2023

आज का समय technology और Internet की मदद से काफी तेजी से बदल रहा है और बदलते समय के साथ लोगों की जरूरत भी बदल रही है। लोगों के पास आ विचार और लोगों का मन भी बदल रहा है। लोगों के शौक बदल रहे हैं और लोगों का नजरिया पहनावा रहन-सहन इत्यादि सब कुछ बदलता नजर आ रहा है। इस बदलाव के दौर में लोग नए जमाने की वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं। नए जमाने की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त पैसे खर्च करने होते हैं। लेकिन आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की वजह से सभी लोग अपनी जेब से पैसे देकर इन जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं, ऐसी स्थिति में यहां पर Loan का उद्गम होता है।

कुछ ऐसे लोग या मुद्रा भंडार होते हैं जिनके पास अतिरिक्त पैसा होता है। वह लोग जरूरतमंदों को कुछ प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर पैसे उधार देते हैं जिससे वह जरूरतमंद अपनी जरूरतों को पूरा कर पाता है और धीरे-धीरे करके ब्याज सहित पैसे वापस लौटा देता है। ब्याज के आधार पर उधार पैसों की यह प्रक्रिया सदियों से चली आ रही है। लेकिन वर्तमान समय में इसका स्वरूप बदल चुका है और वर्तमान समय में ब्याज के आधार पर उधार पैसे देना एक बहुत बड़ा उद्योग बन चुका है। आज के समय में ब्याज के आधार पर उधार पैसे देने और लेने को अंग्रेजी भाषा के शब्द Loan  से जानते हैं। यह शब्द आपने जरूर सुना होगा। अक्सर हमारे आसपास लोग, हमारे मित्र इत्यादि क‌ई बार पर्सनल Loan लेते हैं, तब आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि पर्सनल लोन क्या होता है? और पर्सनल लोन कैसे लेते हैं?

आज के समय में अधिकांश लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, किसी आकस्मिक जरूरत के लिए अथवा बिजनेस शुरू करने के लिए इत्यादि विभिन्न कारणों से लोन लेते हैं। इसीलिए आज के समय में Loan के विभिन्न प्रकार हैं। आमतौर पर आम आदमी द्वारा पर्सनल लोन लिया जाता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के जीवन में अचानक कोई संकट उत्पन्न हो जाता है या कोई आर्थिक परेशानी आ जाती है, जिसकी वजह से उन्हें कुछ पैसों की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति ब्याज पर पैसे उधार लेता है, जिसे वह अपनी जरूरत को पूरा कर लेता है और बाद में ब्याज से धीरे-धीरे चुकाता रहता है। यह पर्सनल लोन प्रक्रिया है। वर्तमान समय में भारत के अनेक सारे बैंक और कंपनीयों द्वारा लोन दिया जा रहा है। भारत का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक “भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” भी विभिन्न प्रकार के लोन वितरण करवाता है, जिनमें पर्सनल Loan भी शामिल है।

एसबीआई पर्सनल लोन क्या है? (SBI Personal Loan in Hindi)

पर्सनल लोन एक प्रकार का ऋण होता है, जिसे आप भाषा में पैसे उधार लेना कहते हैं। वर्तमान समय में इससे संबंधित अंग्रेजी भाषा का शब्द Loan काफी प्रसिद्ध है। लोन किसी भी बैंक या वित्तीय कंपनियों द्वारा किसी संस्था या व्यक्ति विशेष को दिया जाता है। उसके बदले में कंपनी द्वारा या बैंक द्वारा निर्धारित किया गया कुछ फिसदी ब्याज भी लिया जाता है। लोन पैसों से व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करके थोड़ा-थोड़ा करके उन पैसों को वापस बैंक अथवा फाइनेंसियल कंपनी को समयावधि के दौरान वापस लौटा देता है जिममें ब्याज भी शामिल है।

भारत का सबसे बड़ा भारत का सबसे लोकप्रिय और सरकारी बैंक “भारतीय स्टेट बैंक” SBI के बारे में तो आप सभी ने जरूर सुना ही होगा। आमतौर पर सभी लोगों का बैंक खाता भी इसी बैंक में होता है। आपका भी बैंक खाता इस बैंक में होगा। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन में वितरण करवाए जाते हैं जिनमें कार लोन, Home Loan, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, Education Loan इत्यादि के साथ पर्सनल लोन भी शामिल है यानी आप अपने व्यक्तिगत खर्चों के लिए व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

State Bank Of India Personal Loan द्वारा जो पर्सनल लोन दिया जाता है, उसे आप अपने पर्सनल जरूरतों के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस लोन को देने से पहले आप से कुछ संबंधित दस्तावेज लिए जाते हैं। कुछ संबंधित जानकारी ली जाती है, जिसके आधार पर बैंक द्वारा यह निर्धारित किया जाता है कि आप इस लोन को अपने व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ही ले रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि पर्सनल लोन को व्यक्तिगत जरूरतों के लिए दिया जाता है, जिनमें व्यक्ति अपने खुद के लिए शॉपिंग कर सकता है, अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है, अपने लिए कोई चीज खरीद सकता है, कोई वस्तु खरीद सकता है, अपने जीवन से संबंधित कोई अकस्मिक फाइनेंसियल प्रॉब्लम को दूर कर सकता है।

SBI Personal Loan के लिए पात्रता —

SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला Personal Loan लेने के लिए आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए‌। बैंक द्वारा निर्धारित किया गया Criteria वाले व्यक्ति ही एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और State Bank Of India द्वारा उपलब्ध कराए जा रहा पर्सनल लोन ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन के लिए कौन-कौन सी योग्यता और Criteria निर्धारित किया गया है —

Age (आयु) — SBI यानी State Bank of India द्वारा पर्सनल लोन देने से पहले यह देखा जाता है कि हम जिस व्यक्ति को पर्सनल लोन दे रहे हैं, उसकी आयु क्या है? क्योंकि आयु के आधार पर ही यह तय किया जाता है कि क्या वह व्यक्ति हमें वापस लोन दे सकता है या नहीं। जब बैंक यह देख लेता है कि इस आयु सीमा के अंतर्गत व्यक्ति लोन चुका सकता है तभी उसे लोन दिया जाता है। इसीलिए बैंक द्वारा पर्सनल लोन वितरण करने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित कर दी है उसके आधार पर ही पर्सनल लोन दिया जाता है।

Monthly Salary — भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पर्सनल लोन देते समय यह भी देखा जाता है कि हम जिसे लोन दे रहे हैं वह क्या काम करता है? वह हर महीने कितने पैसे कमाता है क्योंकि वह कितने पैसे कमाता है और हर महीने कितने पैसे कमा लेता है? इस आधार पर वह हमें पैसे वापस दे सकता है या नहीं। यह देख कर ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पर्सनल लोन वितरण करवाया जाता है। वर्तमान समय में एसबीआई द्वारा पर्सनल लोन देने से पहले व्यक्ति की मंथली सैलरी देखी जाती है और उसी आधार पर आपको लोन उपलब्ध कराया जाता है।

CIBIL Score — सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है। यह एक तरह का आपके लोन का क्रेडिट स्कोर होता है जो समय पर लोन चुकाने पर बढ़ जाता है। वर्तमान समय में सभी कंपनियों द्वारा तथा सभी बैंकों द्वारा अच्छा सिबिल स्कोर होने पर आसानी से और अच्छा लोन दे दिया जाता है। वर्तमान समय में आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से भी ऑनलाइन लोन अप्लाई करेंगे, तो आपका सिविल स्कोर ही देखा जाएगा और उसके आधार पर ही लोन उपलब्ध करा दिया जाता है।

SBI Personal Loan के लिए दस्तावेज —

अगर आपको पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है, जिसके आधार पर ही आपको लोन दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि State Bank Of India Personal Loan द्वारा पर्सनल लोन देने के लिए कुछ दस्तावेजों को निर्धारित किया गया है। उन दस्तावेजों के आधार पर बैंक द्वारा पर्सनल लोन दिया जाता है। एसबीआई द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए जो दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं, उसके नाम इस प्रकार हैं —

  • पर्सनल लोन लेने के लिए‌ ऋण आवेदन पत्र भरकर जमा करवाना होगा।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए अपने पहचान पत्र की जेरोक्स कॉपी देनी होगी।
  • एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आपको अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा।
  • एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपना इनकम प्रूफ दिखाना होगा।
  • एसबीआई पर्सनल लोन के लिए 3 से 6 महीने तक का बैंक स्टेटमेंट भी दिखाना होता है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेते समय क्रेडिट स्कोर भी पूछा जा सकता है।
  • पर्सनल लोन लेते समय ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाना होता है और पैन कार्ड की तरफ कॉपी भी देनी होती है।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के अंतर्गत आपके पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है।

People Also Read:-

Home Insurance क्या होता है पूरी जानकारी.

SBI General Insurance क्या होता है?

व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा (Individual Health Insurance) क्या होता है पूरी जानकारी?

Insurance Claim कैसे ले संपूर्ण जानकारी 2023 में?

SBI Personal Loan Kaise Le in 2023? —

SBI यानी State Bank of India से पर्सनल लोन लेने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं। पहला तरीका Online Apply करने का है, जबकि दूसरा तरीका Offline Apply करने का है। आप चाहे तो ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भी एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और एसबीआई पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। वर्षों से ऑफलाइन प्रक्रिया ही चली आ रही थी, लेकिन आज के समय से सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं तथा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंकों द्वारा डिजिटल रूप को अपनाया गया है। इसीलिए अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो आइए हम आपको एसबीआई पर्सनल लोन आवेदन करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीका विस्तारपूर्वक बताते हैं —

SBI Personal Loan Online आवेदन कैसे करें? —

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें या बैंक के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब मोबाइल एप्लीकेशन पर या ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाना है।
  • जब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे, तब आपको यहां पर loan का एक विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • Loan विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
  • Loan पेज पर आपको SBI Personal Loan के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एसबीआई पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
  • आवेदन फार्म में सभी जरूरी जानकारी को भरना होता है। जैसे- नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, आयु, जन्मतिथि इत्यादि।
  • State Bank Of India Personal Loan फार्म को सही ढंग से भरने के बाद उसके साथ संबंधित जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें।
  • आवेदन फार्म सबमिट करने के बाद बैंक की टीम द्वारा जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए पात्र हैं, तो आपको लोन दे दिया जाएगा। अन्यथा आप को लोन नहीं मिलने का कारण भी बता दिया जाएगा।

SBI Personal Loan Offline आवेदन कैसे करें? —

  • अगर आप ऑफलाइन एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई की शाखा में जाना होगा।
  • एसबीआई ब्रांच पहुंचने के बाद आपको वहां पर Loan department में सम्पर्क करना होगा।
  • जब आप लोन डिपार्टमेंट से लोन के बारे में बताएंगे, तब लोन अधिकारी द्वारा आपको उस लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई जाएगी।
  • एसबीआई पर्सनल लोन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप लोन लेने के लिए हां कहेंगे, तब आपको बैंक द्वारा एक लोन आवेदन फार्म दिया जाएगा।
  • अब आपको State Bank Of India Personal Loan आवेदन फार्म अच्छी तरह से भरना है। जिसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को और जरूरी जानकारियों को सही ढंग से दर्ज करना है।
  • अब आपको एसबीआई पर्सनल लोन फार्म के साथ में संबंधित एवं जरूरी दस्तावेज जैसे- पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि को भी अटैच करना है एवं आवेदन फार्म को जमा करवा देना है।
  • आपके आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद बैंक के लोन अधिकारी आपको बता देंगे, कि आप बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र है या नहीं।
  • बैंक अधिकारियों के सत्यापन होने के बाद अगर आप लोन के लिए पात्र होंगे, तो लोन की धनराशि आपके बैंक खाते में त्वरित ट्रांसफर कर दी जाएगी।

State Bank Of India Personal Loan —

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन कई प्रकार का है। बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की श्रेणियों के अंतर्गत पर्सनल लोन को विभाजित किया गया है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधानुसार और अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन के अंतर्गत एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन, एसबीआई सरल पर्सनल लोन, एसबीआई फेस्टिवल पर्सनल लोन, NRIs SBI Personal Loan, एसबीआई करियर पर्सनल लोन, एसबीआई पेंशनर पर्सनल लोन इत्यादि विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन निर्धारित किए गए हैं।

State Bank Of India Personal Loan द्वारा निर्धारित किए गए सभी पर्सनल लोन के अलग-अलग ब्याज दर तथा प्रोसेसिंग फीस निर्धारित की गई है। एसबीआई द्वारा जिस प्रकार से पर्सनल लोन को अलग-अलग श्रेणियों में लोगों की जरूरतों और सुविधाओं के अनुसार ध्यान में रखते हुए विभाजित किया गया है, उसी प्रकार एसबीआई के सभी पर्सनल लोन पर लागू ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस तथा दूसरे सभी चार्जेस निर्धारित किए गए हैं। आमतौर पर एसबीआई पर्सनल लोन पर न्यूनतम प्रतिवर्ष 2% ब्याज दर से लेकर 12% तक की ब्याज दर और अन्य दूसरे चार्जेस भी निर्धारित किए गए हैं, जो पर्सनल लोन के प्रकार पर आधारित है।

एसबीआई यानी State Bank Of India Personal Loan देश का एक प्रतिष्ठित और सरकारी तथा देश का सबसे लोकप्रिय और बड़ा सरकारी बैंक है, जो विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है। एसबीआई के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस विभिन्न प्रकार की फाइनेंसियल सुविधा प्राप्त कर सकते हैं तथा आप विभिन्न प्रकार का लोन ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा पर्सनल लोन का विवरण बता चुके हैं। अगर आपको इस विषय से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हैं तो State Bank Of India Personal Loan Customer Care (एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर) से बात करके पूछ सकते हैं।

State Bank Of India Personal Loan Customer Care 24X7 टोल फ्री नंबर        1800112211 / 18004253800 / 18001234 /18002100 है। इन मोबाइल नंबर से एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर से फोन पर बात कर सकते हैं। अगर आप ई-मेल आईडी से एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं तो State Bank Of India Personal Loan Customer Care ईमेल आईडी – dgm.customerr@sbi.co.in है। यहा पर आप अपनी बात को लिखकर State Bank Of India Personal Loan Customer Care को ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। इसके अलावा आप पत्र लिखकर भी State Bank Of India Personal Loan Customer Care को इस संदर्भ में जानकारी ले सकते हैं। पत्र व्यवहार एड्रेस –      उप महाप्रबंधक, ग्राहक सेवा विभाग, एसबीआई बैंक भवन, 4th फ्लोर , मैडम कामा रोड, मुंबई – 400021 है।

Conclusion

State Bank Of India Personal Loan यानी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने हेतु क्या करें? किस प्रकार से आप State Bank Of India Personal Loan प्राप्त करेंगे? SBI Personal Loan Apply Process क्या है? भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? State Bank Of India Personal Loan लेने के लिए SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्या योग्यता एवं पा‌‌त्रता निर्धारित की गई है?

SBI Personal Loan Online आवेदन कैसे करें? SBI Personal Loan Offline आवेदन कैसे करें? इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक हम आपको इस आर्टिकल में बता चुके हैं। हमें उम्मीद है कि SBI Personal Loan in Hindi जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हुई होगी? अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर समय पर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment