स्वास्थ्य बीमा के प्रकार | Health insurance types in Hindi

Health Insurance का अर्थ होता है “स्वास्थ्य बीमा”। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का बीमा करवाना चाहिए क्योंकि बीमारी कभी भी आ सकती हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप पहले से ही अपने स्वास्थ्य का बीमा करवा कर रखते हैं यानी हेल्थ इंश्योरेंस करवा कर रहते हैं, तो बीमारी के समय आसानी से आप अपना इलाज करवा सकते हैं। वर्तमान समय में भारत में विभिन्न प्रकार की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज है। विभिन्न प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Health insurance प्रत्येक व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है। हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से कभी भी एवं किसी भी समय आकस्मिक रूप से आने वाली कंप्लीट बीमारियों का भी आप आसानी से सामना कर सकते हैं। अगर आपका Health insurance नहीं है, तो किसी गंभीर बीमारी के दौरान बड़ी राशि खर्च करनी पड़ सकती हैं। उस स्थिति में आप पैसों का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो यह आपके जीवन और मौत का सवाल भी हो सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने स्वास्थ्य का बीमा करवाते हैं ताकि आपातकाल की स्थिति में उन्हें काम आ सकें। वर्तमान समय में दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां हैं। इसीलिए लोग पहले से ही अपने स्वास्थ्य का बीमा करवा कर रखते हैं।

स्वास्थ्य बीमा क्यों जरूरी है?

बीमारी कभी भी समय और हालात देखकर नहीं आती है। इसीलिए अगर आपने पहले से ही स्वास्थ्य बीमा करवा कर रखा है, तो आप तनाव से मुक्त आसानी से अपना इलाज करवा सकते हैं। विभिन्न प्रकार की Health insurance कंपनियां व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा, परिवारिक स्वास्थ्य बीमा, बुजुर्गों स्वास्थ्य बीमा इत्यादि विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रहे हैं। स्वास्थ्य बीमा कराने वाले व्यक्ति बिना किसी चिंता के अपना जीवन यापन करते हैं।

अधिकांश लोग अपना स्वास्थ्य बीमा करवाते हैं तथा लोगों को भी Health Insurance करने की सलाह देते हैं। ताकि किसी भी प्रकार के मेडिकल खर्चों से आसानी से बचा जा सकें। आप सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद अपने लिए एक बेहतरीन हेल्थ Policy का चयन कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को एक स्वास्थ्य बीमा जरूर खरीदना चाहिए, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्वास्थ्य बीमा के प्रकार (Types of Health Insurance in Hindi) बताते हैं।

स्वास्थ्य बीमा के प्रकार (Types of Health Insurance in Hindi 2022)

आमतौर पर भारत में मुख्य रूप से निम्नलिखित 6 प्रकार के स्वास्थ्य बीमा प्रचलित हैं। स्वास्थ्य बीमा कंपनियां तथा लोगों द्वारा इन 6 तरह के स्वास्थ्य बीमा को खरीदा जा रहा है –

1. व्यक्तिगत हेल्थ इन्शुरन्स

2. मैटरनिटी हेल्थ इन्शुरन्स

3. फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस

4. वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इन्शुरन्स

5. विशिष्ट रोग के लिए हेल्थ इन्शुरन्स

6. कैंसर हेल्थ केयर प्लॉन

Health insurance के प्रकार –

स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का समय काफी ज्यादा विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है क्योंकि वर्तमान समय में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की कंपनियां विभिन्न प्रकार के विकास, विभिन्न प्रकार की दवाइयां, अस्पताल और मेडिकल से संबंधित विकास हो रहा है। ठीक उसी प्रकार दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार की बीमारियां, विभिन्न प्रकार के रोग, वायरस तथा तरह-तरह के कीटाणुओं और जीवाणुओं उत्पन्न हो रहे हैं। जिस वजह से देश और दुनिया में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है जो लोगों को अपना शिकार बना रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को सावधान रहना चाहिए। बीमारियों से निपटने के लिए सावधानी बरतने की सूची में अपने स्वास्थ्य का बीमा करवाना भी शामिल है।

बदलते समय के साथ बहुत कुछ बदल चुका है। आज के समय में आप अपने स्वास्थ्य का भी बीमा करवा सकते हैं। यानी आप अपने अथवा अपने परिवार के स्वास्थ्य का एक बीमा खरीद सकते हैं, जिसके अंतर्गत निर्धारित किए गए पैसे आपको प्रत्येक वर्ष, 6 महीने अथवा हर महीने देने होते हैं। इस दौरान निश्चित अवधि के अंतर्गत अगर आप किसी बीमारी की वजह से या किसी कारण से बीमार हो जाते हैं या आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है, तो मेडिकल से संबंधित तथा अस्पताल से संबंधित सभी तरह के खर्चे आपके स्वास्थ्य बीमा करने वाली कंपनी उठाती है। यानी कि आपको स्वस्ति बीमा का क्लेम दिया जाता है। तो आइए स्वास्थ्य बीमा के सभी प्रकार विस्तार से जानते हैं —

व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा – (Individual Health Insurance)

स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा काफी ज्यादा प्रचलित हैं क्योंकि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं। उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता है यही वजह है कि व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी स्वास्थ्य पॉलिसी की सूची में सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस पॉलिसी के अंतर्गत आप अपने स्वास्थ्य के खर्चों से छुटकारा पा सकते हैं। व्यक्तिगत Health insurance पॉलिसी धारक अस्पताल में भर्ती होने पर, किसी भी प्रकार की बीमारी, उपचा, स्वास्थ्य, दवाइयां इत्यादि से संबंधित खर्चों के लिए कंपनी द्वारा स्वास्थ्य बीमा क्लेम पास किया जाता है। इससे आपके सभी खर्चा निकल जाते हैं।

फैमिली स्वास्थ्य बीमा – (Family Health Insurance)

ऐसा बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आपको केवल एक ही प्रीमियम राशि का भुगतान करना है। जबकि इस बीमा पॉलिसी से आपके परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा का और बना दिया जाता है। यानी कि आपके परिवार के कोई भी सदस्य किसी भी बीमारी की समस्या के तहत अस्पताल में भर्ती होते हैं, कोई उपचार सर्जरी, ऑपरेशन या दवाइयों का खर्च आता है, तो इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत आपको स्वास्थ्य बीमा क्लेम दिया जाता है। इस पॉलिसी के अंतर्गत आप अपने जीवन साथी अपने बच्चे माता-पिता इत्यादि को शामिल कर सकते हैं।

मातृत्व स्वास्थ्य बीमा – (Maternity Health Insurance)

ऐसा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं के लिए जारी किया गया है क्योंकि प्रसव तथा गर्भावस्था के दौरान मातृत्व शक्ति को ऐसी विभिन्न प्रकार की बीमारियां और समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए कंपनियों द्वारा मेटरनिटी Health insurance पॉलिसी जारी की गई है, जो आपके सभी खर्चों को कम कर देगी। इसीलिए अधिकांश महिलाएं इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को करती है। इस पॉलिसी से महिलाएं बेझिझक अपने बच्चों की देखभाल कर सकती हैं।

कैंसर हेल्थ केयर पाॅलिसी – (Cancer Health Cover Policy)

कैंसर हेल्थ केयर पॉलिसी के अंतर्गत आप गंभीर बीमारियों के खर्चे का प्रबंध पहले से ही कर सकते हैं। इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए आने वाले खर्चे उठाए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल रिसर्च एजेंसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में लगातार कैंसर के आंकड़ों में भर्ती हो रही है। इसीलिए स्वास्थ्य बीमा कंपनियों द्वारा कैंसर हेल्थ केयर पॉलिसी जारी की गई है। इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत सर्जरी रेडिएशन तथा कीमोथेरेपी जैसे उपचार और इलाज किए जाते हैं।

वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा – (Senior Citizen Health Insurance)

यह Health insurance पॉलिसी विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए तैयार की गई है। इस पॉलिसी के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को भी अपने बुढ़ापे में मेडिकल खर्चों से छुटकारा पाने की सुविधा दी जा रही है। इस पॉलिसी के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा खरीद कर निर्धारित राशि का प्रीमियम भुगतान करके बुढ़ापे के समय होने वाले अस्पताल के खर्चों से छुटकारा पा सकते हैं। इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के उपचार दवाइयां अस्पताल के खर्चे इत्यादि बीमा पॉलिसी के तहत उठाए जाते हैं।

विशिष्ट रोग स्वास्थ्य बीमा – (Critical illness Health Insurance)

अगर आपको पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है जिसका इलाज चल रहा है। तब भी आप इस पॉलिसी के अंतर्गत अपना स्वास्थ्य बीमा करवा सकते हैं। इस बीमा पॉलिसी को विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति शुगर, मधुमेह रोग, ब्लड प्रेशर, दिल से जुड़ी बीमारियां इत्यादि से ग्रसित हैं, तो उन्हें इस स्वास्थ्य बीमा को जरूर खरीदना चाहिए क्योंकि यह उनके आगामी अस्पताल के खर्चों को कम कर देगा।

कौन सी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदें?

विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के बारे में अब तक आपको पूरी जानकारी विस्तार बता दी गई है। अब आपको देखना है कि आप अपने अनुसार तथा अपने घर परिवार के अनुसार कौन सा प्लान चुनना पसंद करते हैं? कौन सा स्वास्थ्य बीमा प्लान आपके लिए और आपके परिवार के लिए बेहतर साबित हो सकता है? इस आधार पर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का चयन आपको खुद को ही करना होगा क्योंकि आपके लिए कौन सा स्वास्थ्य बीमा सही है? इसकी जानकारी आप से बेहतर और कोई नहीं जानता।

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या आपके घर में कोई बुजुर्ग माता-पिता है, तो आपको उन सभी को मध्य नजर रखते हुए पॉलिसी का चयन करना चाहिए क्योंकि कंपनियों द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में विभिन्न प्रकार की पॉलिसी प्रदान की गई है। अतः अपने और अपने परिवार को मध्य नजर रखते हुए एक बेहतरीन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का चयन करें एवं उसे खरीद कर नियमित रूप से प्रीमियम भुगतान करें।‌ ताकि जीवन में आने वाले मेडिकल खर्चों से बचा जा सकें।

Conclusion

स्वास्थ्य बीमा प्रत्येक व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आपने पहले से ही स्वास्थ्य बीमा करवा कर रखा है। तो भविष्य में कभी मेडिकल खर्चा से निपटने की आवश्यकता पड़ी, तो यह स्वास्थ्य बीमा आपके बहुत काम आएंगे क्योंकि इससे अस्पताल मेडिकल दवाइयां उपचार ऑपरेशन सर्जरी इत्यादि सभी तरह के खर्चे उठाए जाते हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता चुके हैं कि स्वास्थ्य बीमा क्यों जरूरी है? स्वास्थ्य बीमा कितने प्रकार का है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment